राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग के बाद सभी को रिजल्ट का बेशब्री से इंतजार है. कांग्रेस पार्टी का दावा है कि वो सभी 7 सीटें जीत रही है. वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी भी सभी सीटों पर जीत का दावा पेश कर रही है. आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने के बाद खाली हुईं खींवसर विधानसभा सीट पर उनका अपना दावा पक्का है. ध्यान देने वाली बात है कि खींवसर सीट से हनुमान बनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल RLP की उम्मीदवार हैं.
ADVERTISEMENT
इन 7 सीटों पर फलोदी सट्टा बाजार ने अपना ताजा आंकलन पेश किया है. फलोदी सट्टा बाजार की मानें तो सत्तारूढ़ भाजपा यहां बाजी मारती दिख रही है. सटोरियों के मुताबिक राजस्थान की झुंझुनूं, सलूम्बर, देवली उनियारा, खींवसर और दौसा सीटें भाजपा के खाते में जा रही हैं. खींवसर में बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा के जीतने का अनुमान जताया गया है. यहां हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका को डागा से पीछे होते बताया गया है.
कांग्रेस पार्टी के खाते में केवल इतनी ही सीटें
फलोदी सट्टा बाजारकी मानें तो 7 सीटों में कांग्रेस पार्टी के खाते में सीट मिलती हुई दिख रही है. वहीं अन्य के खाते में भी 1 सीट जाने का दावा किया जा रहा है.
कांग्रेस को होने जा रहा 4 सीटों का नुकसान?
यदि फलोदी सट्टा बाजार का दावा सही निकला तो कांग्रेस पार्टी को कुल 5 सीटों का नुकसान हो रहा है. इन 7 सीटों में से एक सलूंबर सीट बीजेपी के कब्जे में थी. हीं 5 सीट कांग्रेस और 1 सीट खींवसर RLP के कब्जे में थी. इनमें 5 सीटों पर उम्मीदवारों के सांसद बन जाने और 2 सीटों पर विधायकों के निधन से सातों सीटें खाली हुई थीं.
राजस्थान विधानसभा में फलोदी का दावा सच के करीब था
गत वर्ष नवंबर में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में फलोदी सट्टा बाजार ने दावा किया था कि बीजेपी को 110-115 सीटें मिलेंगी. वहीं कांग्रेस 60-65 सीटों पर ही सिमट जाएगी. जब नतीजे आए तो बीजेपी को 115 सीटें, कांग्रेस को 69 सीटें मिली थीं.
इनपुट : विमल भाटिया
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT