Rajasthan: उपचुनाव में नेताओं ने लांघी शब्दों की मर्यादा, जीत के लिए बोल रहे ऐसे-ऐसे आपत्तिजनक शब्द 

शरत कुमार

08 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 8 2024 12:55 PM)

Rajasthan: राजस्थान में उपचुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है. नेताओं के बयान तल्ख होते जा रहे हैं. पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने देवली-उनियारा में प्रचार के दौरान कहा कि 13 नवंबर के बाद राजस्थान की बीजेपी सरकार कत्लेआम करनेवाली है. इसी तरह हरीश मीणा, नरेश मीणा और हनुमान बेनीवाल भी बयानबाजी कर रहे हैं.

rajasthan

rajasthan

follow google news

Rajasthan: राजस्थान में उपचुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है. नेताओं के बयान तल्ख होते जा रहे हैं. पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने देवली-उनियारा में प्रचार के दौरान कहा कि 13 नवंबर के बाद राजस्थान की बीजेपी सरकार कत्लेआम करनेवाली है. बचने के लिए इनको हराना जरूरी है.

पोस्टर फाड़ने पर भड़के नरेश मीणा, दिया आपत्तिजनक बयान 

दूसरी तरफ देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार लड़ रहे कांग्रेस के बागी नरेश मीणा भरी सभा में पोस्टर फाड़ने पर एक महिला के घाघरा फाड़ने की बात कहते हुए गाली दे डाली. नरेश मीणा का यह बयान खूब वायरल हो रहा है.

सांसद हरीश मीणा ने नरेश मीणा को कहा उठाईगीरा 

देवली-उनियारा सीट से विधानसभा चुनाव और बाद में टोंक-सवाईमाधोपुर से लोकसभा चुनाव जीतने वाले कांग्रेस सासंद ने निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के लिए उठाईगीरों और चोर जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. नरेश मीणा भी सांसद हरीश मीणा पर इसी तरह के आरोप लगा रहे हैं.

खींवसर में बयानबाजी तेज

खींवसर विधानसभा उपचुनाव में नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी महिपाल मदेरणा सीडी कांड के गड़े मुर्दे उखाड़ते हुए कहा कि लड़के आज भी दिव्या मदेरणा के बाप के सीडी देखते हैं. इसको तो कूंए में डूब कर मर जाना चाहिए. इस बीच मंत्री डाक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने भी कहा कि चुनाव के बाद वो करूंगा जो किसी ने सोचा नहीं, जिसके के बाद कयासों के बाजार गर्म है.
 

    follow google newsfollow whatsapp