Rajasthan: बूंदी में बड़ा दर्दनाक हादसा, खाटू श्याम जा रही कार का भीषण एक्सीडेंट, 6 लोगों की मौत

ललित यादव

• 08:58 AM • 15 Sep 2024

Bundi: राजस्थान के बूंदी जिले में शहर के नजदीक NH 52 टनल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक कार में सवार 6 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में तीन कार सवार गंभीर घायल हैं.

bundi

bundi

follow google news

Bundi: राजस्थान के बूंदी जिले में शहर के नजदीक NH 52 टनल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक कार में सवार 6 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में तीन कार सवार गंभीर घायल हैं. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची. 

पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि मध्य प्रदेश से यह कार सवार सभी 9 व्यक्ति देव दर्शन यात्रा पर जा रहे थे. सभी मध्यप्रदेश के देवास जिले से खाटू श्याम यात्रा दर्शन करने जा रहे थे. तभी बूंदी के नजदीक यह हादसा हुआ है. 

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, अन्य तीन घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. जहां से एक गंभीर घायल को कोटा के लिए रेफर कर दिया गया.

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. वहीं अज्ञात वाहन प्रथम दृश्य डंपर बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

रिपोर्ट: भवानी सिंह

    follow google newsfollow whatsapp