राजस्थान ने परिवारवाद को नकारा, उपचुनाव में बेटा, भाई, बीवी हारे! देखें 7 सीटों के फाइनल नतीजे

ललित यादव

23 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 23 2024 4:26 PM)

Rajasthan Assembly By-Election Results 2024: राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे जारी हो गए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 सीटों पर कब्जा कर लिया है. वहीं, कांग्रेस को केवल एक सीट पर संतोष करना पड़ा,

RAJASTHAN BY ELECTION

RAJASTHAN BY ELECTION

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

भाजपा ने 5 सीटों पर दर्ज की जीत

राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे जारी हो गए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 सीटों पर कब्जा कर लिया है. वहीं, कांग्रेस को केवल एक सीट पर संतोष करना पड़ा, जबकि भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) ने एक सीट पर जीत दर्ज की.

बीजेपी का शानदार प्रदर्शन

लोकसभा में खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी ने विधानसभा उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने खींवसर, झुंझुनू, सलूंबर, देवली-उनिया और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है. लोकसभा चुनावों में हार के बाद कमजोर पड़ी पार्टी ने इन उपचुनावों में शानदार जीत के बाद जोश से भर दिया है. 

कांग्रेस को केवल दौसा में सफलता

कांग्रेस, जो 5 सीटों पर काबिज थी. अब केवल दौसा विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर पाई. कांग्रेस को अपनी 4 सीटें (दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनूं, रामगढ़) गंवानी पड़ी यह पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, खासकर जब 2024 के लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रही थी.

भारतीय आदिवासी पार्टी ने एक सीट पर मारी बाजी

चौरासी सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी ने जीत दर्ज की है. इससे पहले यहां से राजकुमार रोत चुनाव जीते थे लेकिन सांसद बनने के बाद उनकी यह सीट खाली हो गई है. लेकिन भारतीय आदिवासी पार्टी संलूबर सीट बहुत कम मार्जिन से हार गई.

कौन किस सीट पर जीता

1. रामगढ़: रामगढ़ सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी सुखंवत सिंह ने 16,242 वोटों जीत दर्ज की है. सुखवंत को कुल 105776, दूसरे स्थान पर कांग्रेस के प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान को 89534 वोट मिले. आपको बता दें कांग्रेस विधायक जुबेर खान की मौत के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ. 

2. झुंझुनूं: झुंझुनूं सीट पर बीजेपी के राजेंद्र भांबू ने 47,577 के बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की है. कांग्रेस का गढ़ माने जाने इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी अमिल ओला दूसरे स्थान पर रहे. राजेंद्र भांबू को 90,425 और अमिल ओला को 47,577 वोट हासिल हुए. आपको बता दें इस सीट पर बृजेंद्र ओला के सांसद बनने के कारण उपचुनाव हुए. 

3. दौसा: इस सीट कांग्रेस के प्रत्याशी डीसी बैरवा ने 2300 वोटों से जीत हासिल की है. दूसरे स्थान पर बीजेपी के प्रत्याशी जगमोहन मीणा रहे, जिन्हें कुल 73034 वोट मिले. जबकि डीसी बैरवा को 75334 वोट हासिल हुए. आपको बता दें मुरारीलाल मीणा के सांसद बनने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए. जिसमें बीजेपी ने किरोड़ीलाल मीणा के छोटे भाई को टिकट दिया था. 

4 देवली-उनियारा: इस सीट पर बीजेपी के राजेन्द्र गुर्जर ने 41,121 वोटों के बड़े अंतर से कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को हराया. इस सीट पर दूसरे स्थान पर कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले नरेश मीणा को कुल 59,478 वोट हासिल हैं. वहीं तीसरे स्थान पर कांग्रेस के प्रत्याशी केसी मीणा रहें, जिन्हें कुल 31,385 वोट हासिल हुए. बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर को कुल 1 लाख 599 वोट मिले. इस सीट पर कांग्रेस के हरीश मीणा के सांसद बनने के बाद चुनाव हुए. 

5. खींवसर: इस सीट पर कांटे की टक्कर रही. लेकिन RLP को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए. जिसमें बीजेपी के रेंवतराम डांगा ने आरएलपी की प्रत्याशी और हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को 13901 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया. पिछले विधानसभा चुनाव में बेनीवाल ने बीजेपी के रेंवतराम डांगा को करीब 2000 वोटों से हराया था. 

6. सलूम्‍बर: इस सीट पर बीजेपी की शांता अमृतलाल मीणा ने अपने करीबी अंतर से भारतीय आदिवासी पार्टी के जितेश कुमार कटारा को 1285 वोटों के अंतर से हरा दिया. शांता अमृतलाल मीणा को कुल 84, 428 वोट हासिल हुए. वहीं BAP पार्टी के जितेश कुमार कटारा को 83143 वोट हासिल हुए. तीसरे स्थान पर कांग्रेस की रेशमा मीणा रहीं, जिन्हें कुल 26,760 वोट हासिल हुए. इस सीट पर बीजेपी के विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद उपचुनाव हुआ. 

7. चौरासी: चौरासी सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के अनिल कुमार कटारा ने बीजेपी के प्रत्याशी कारीलाल को 24,370 वोटों से हराया है. अनिल कटारा को 89,161, कारीलाल को 64,791 और कांग्रेस के प्रत्याशी महेश रोत को 73, 246 वोट हासिल हुए. राजकुमार रोत के सांसद बनने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए. 

परिवारवाद पर गहरी चोट से बड़े-बड़े गढ़ ढहे.. बेटा, भाई, बीवी हारे !

राजस्थान में इस बार 7 सीटों पर हुए उपचुनाव में वोटर्स ने परिवारवाद को नकार दिया है. झुंझुनूं से कांग्रेस ने सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे अमिल ओला का मैदान में उतारा, दौसा सीट पर बीजेपी ने किरोड़ी लाल मीणा के भाई को टिकट दिया. इसके अलावा खींवसर सीट से हनुमान बेनीवाल ने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को मैदान में उतारा, इन तीनों सीटों पर परिवारवाद को हार मिली. 
 

Rajasthan upchunav Results 2024: राजस्थान में 5 सीटों पर कमल खिला, कांग्रेस-BAP ने जीती 1-1 सीटें

    follow google newsfollow whatsapp