Rajasthan Weather news update: जयपुर, अजमेर, जोधपुर में तूफानी हवाएं और बरिश की चेतावनी

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक आगामी 2-3 दिनों तक दोपहर बाद तेज बादल गरजने, आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके असर से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है.

NewsTak

तस्वीर: AI

बृजेश उपाध्याय

• 03:49 PM • 10 Apr 2025

follow google news

राजस्थान में अप्रैल महीने में ही गर्मी ने 26 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. प्रदेश में आसमान से बरस रही आग के बीच  एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक वहीं तेज आंधी कमजोर छप्पर, घरों के लिए शामत भी ला सकता है. 11 और 12 अप्रैल को ऐसे मकानों-झुग्गियों रह रहे लोगों के लिए कठिन समय रहेगा. 

Read more!

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक आगामी 2-3 दिनों तक दोपहर बाद तेज बादल गरजने, आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके असर से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. आज यानी गुरुवार को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में दोपहर बाद आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना भी है.

11-12 अप्रैल को तेज आंधी मचाएगी तबाही? 

पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर 11-12 अप्रैल रहेगा. 11 अप्रैल को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के अलावा शेखावाटी के क्षेत्र में  40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की प्रबल संभावना है. 12 अप्रैल को उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी तेज अंधड़ (40-50 किमी/घंटा) चलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है. 

13 अप्रैल से पलटेगा मौसम, 14-15 को चलेगी लू 

13 अप्रैल से अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने तथा तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है. 14-15 अप्रैल से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में फिर अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज होने के साथ ही हीटवेव का नया स्पेल शुरू होने के प्रबल आसार हैं. 

अलवर-भरतपुर के आसपास ऑरेंज अलर्ट जारी 

मौसम विभाग के तात्कालिक अनुमान के मुताबिक अलवर और भरतपुर जिले के आसपास के इलाके में 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. कमजोर घर, छप्पर से बने मकानों को इससे नुकसान हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: 

बाड़मेर में अप्रैल के पहले हफ्ते में ही पारा 45 डिग्री के पार पहुंचा, 26 सालों का रिकॉर्ड टूटा
 

    follow google newsfollow whatsapp