राजस्थान में 1 जून से 3 अक्टूबर तक सामान्य से 56 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. प्रदेश के कई जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. जैसलमेर में सालों बाद ऐसी बारिश देखने को मिली. बावजूद इसके यहां का तापमान फिर बढ़ने लगा है. बारिश थमने के साथ पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 41 डिग्री सेंटीग्रेट रिकॉर्ड किया गया.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के मुताबिक चूरू, बीकानेर, फलोदी और करौली में तापमान 39 डिग्री के करीब रहा. जैसलमेर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेंटीग्रेट के पार पहुंच गया. प्रदेश की राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया. प्रदेश में माउंट आबू को छोड़कर लगभग सभी जिलों में तापमान 32 डिग्री के पार पहुंच चुका है. माउंट आबू को छोड़कर रात का तापमान 22-26 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा गर्म रात कोटा में और सबसे ज्यादा ठंडी रात माउंट आबू में रही.
मौसम विभाग के मुताबिक आगमी 3-4 दिन राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. इसके बाद कहीं-कहीं छिटपुट बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं. अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में पश्चिमी राजस्थान में औसत से अधिक बारिश हो सकती है. पूर्वी राजस्थान में सामान्य से काम बारिश हो सकती है.
इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक 4 अक्टूबर को बीकानेर संभाग के कई जिलों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. आगे भी 8-9 अक्टूबर तक बीकानेर संभाग के कुछ जिलों बादल घिरने के साथ हल्की बारिश देखी जा सकती है. इस दौरान हल्की आंधी भी चल सकती है. 8 अक्टूबर के बाद बारिश की गतिविधियों पर पूरी तरह से विराम लग जाएगा. इसके बाद एक बार गर्मी बढ़ने से फिर परेशान बढ़ सकती है. हालांकि अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक एक और पारा गिरने लगेगा.
8 अक्टूबर को जयपुर और अजमेर में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने 8 अक्टूबर को जयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जाहिर की है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan Weather update: उदयपुर समेत इन जिलों में बारिश की चेतावनी, बीकानेर हुआ गर्म
ADVERTISEMENT