राजस्थान में सितंबर महीने का आखिरी सप्ताह चल रहा है. प्रदेश से मानसून की विदाई हो रही है, फिर भी बारिश की गतिविधियां अभी जारी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में 28 से 29 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक शनिवार को जोधपुर संभाग के दक्षिणी भाग में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. 30 सितंबर से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने और केवल उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं.
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोह, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जालौर और पाली जिले में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना है.
मौसम खराब होने पर न करें ये गलती
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव होने से बिजली के खंभों में करंट उतरने की संभावना रहती है. ऐसे में बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रखें. बादल गरजने और बिजली चमकने पर हरे पेड़ के नीचे शरण लेने से बचें. साथ ही घरों में मोबाइल और बिजली के उपकरण बंद कर दें.
ADVERTISEMENT