राजस्थान में गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री ज्यादा दर्ज हो रहा है. सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 41.6 डिग्री (सामान्य से 5.2 डिग्री ऊपर) दर्ज किया गया है. मौसम विभाग (IMDB) के मुताबिक बाड़मेर, जोधपुर, जालोर व आसपास के जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज होने तथा कहीं-कहीं हीटवेव की संभावना है.
ADVERTISEMENT
प्रदेश में 26-27 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर संभाग में सतही हवाएं 20-30 किमी प्रति घंटे के हिसाब से चलने की संभावना है. आंशिक बादल छाए रहने व 26-28 मार्च को तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने की प्रबल संभावना है. राज्य के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.
यहां देखें अलग-अलग शहरों के तापमान
अजमेर में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री, अलवर में 37.2, जयपुर में 36.9, कोटा में 37.3, चित्तौड़गढ़ में 39.2, धौलपुर में 38.8 , सिरोही में 38.5, फतेहपुर में 38.4 , दौसा में 37.7, माउंट आबू में 28.8, बाड़मेर में 41.6, जैसलमेर में 40.0, जोधपुर सिटी में 39.3, बीकानेर में 39.4, गंगानगर में 36.9, जालौर में 40.3 और पाली में 39.4 डिग्री दर्ज किया गया.
न्यूनतम तापमान
माउंट आबू हिल स्टेशन की राज पूरे राज्य के बाकी शहरों के मुकाबले ठंडी रही. माउंट आबू में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा अजमेर में 18.6, अलवर में 16.1, जयपुर में 21.2, कोटा में 18.8, चित्तौड़गढ़ में 16.2, धौलपुर में 16.0, फतेहपुर में 15.4, करौली में 14.8, दौसा में 14.9, बाड़मेर में 23.8, जैसलमेर में 22.0, जोधपुर में 18.5, बीकानेर में 22.0, गंगानगर में 18.1, जालौर में 17.9 और पाली में 16.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें:
जयपुर में लड़कियों के वॉशरूम में कैमरा...पकड़े गए पॉलिटेक्नीक कॉलेज के प्रिंसिपल मशकूर अली
ADVERTISEMENT