राजस्थान में अधिकांश भागों में अब मौसम शुष्क होने से तेज चिलचिली धूप ने तापमान बढ़ा दिया है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बीकानेर का 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया. प्रदेश के अधिकांश भागों से मानसून लगभग जा चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक 5 अक्टूबर को उदयपुर और बीकानेर संभाग के कई जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
ADVERTISEMENT
IMD के मुताबिक 5 से 8 अक्टूबर तक बीकानेर संभाग के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के संभावना दिखाई दे रही है. इसके बाद बारिश की गतिविधियों पर पूरी तरह से विराम लग जाएगा. तेज धूप होने से एक बार फिर गर्मी परेशान करेगी. वहीं अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक जाते-जाते पारा गिरना शुरू हो जाएगा. नवंबर के पहले हफ्ते तक गुलाबी सर्दी का हल्का-फुल्का अहसास होने लगेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास हो सकता है.
बीकानेर में सबसे गर्म दिन
राज्य के अधिकांश भागों में 2 अक्टूबर के बाद तापमान बढ़ने से कई जिलों में गर्मी बढ़ गई है. पिछले 24 घंटे में बीकानेर सबसे गर्म रहा. यहां का तापमान 40.4 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया. देश की राजधानी जयपुर में 38 डिग्री सेंटीग्रेट, पिलानी में 39.5 डिग्री सेंटीग्रेट, बाड़मेर में 39.7 डिग्री सेंटीग्रेट, जैसलमेर में 39.8, फलोदी में 40.0, चूरू में 40.0, श्रीगंगानगर में 39.8, धौलपुर में 39.6, हनुमानगढ़ में 39.3, फतेहपुर में 39.7 और करौली में 38.7 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान दर्ज किया गया.
माउंट आबू में कंपकपी वाली रात
माउंट आबू में अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया. ये सबसे कम है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेंटीग्रेट माउंट आबू में ही दर्ज किया गया. माउंट आबू में रात में लोगों की कंपकपी छूट गई. वहीं राज्य में सबसे गर्म रात जयपुर 27.5, कोटा 27.2, बाड़मेर 27.6 और फलोदी 27.6 डिग्री रही.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan Weather update: अगले 3-4 दिन तक उदयपुर और बीकानेर में बारिश की चेतावनी
ADVERTISEMENT