राजस्थान में मानसून लगभग विदा हो चुका है. अधिकांश जिलों में बारिश का दौर थमने के बाद तापमान बढ़ रहा है. वहीं रविवार को पाली जिले के सोजत इलाके में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई. प्रदेश की राजधानी जयपुर, अजमेर और भीलवाड़ा के अलावा आसपास के इलाकों में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहे.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि 8 और 9 अक्टूबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश, बूंदाबांदी होने की संभावना है. बाकी भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
पिछले 48 घंटों की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी. पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. 5 अक्टूबर को सबसे ज्यादा बारिश भरतपुर के बयाना 17 मिमी दर्ज की गयी. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगदयपुर में दर्ज किया गया.
6 अक्टूबर को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बारां के अंता में 38.8 डिग्री और धौलपुर में 38.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 15.8 डिग्री दर्ज किया गया.
पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गयी। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. सर्वाधिक वर्षा अलवर में 12.2 मिमी दर्ज की गयी. मौसम विभाग के मुताबिक आज 0830 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 85 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan Weather Update: जबरदस्त बारिश के बाद राजस्थान में फिर वही भीषण गर्मी! IMD अलर्ट
ADVERTISEMENT