राजस्थान में आज यानी 2 अक्टूबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है. वहीं 5-7 अक्टूबर तक बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 7 अक्टूबर को उदयपुर संभाग में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक कुछ स्थानों पर खासतौर से उदयपुर संभाग में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई. राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान फलोदी में 39.4 डिग्री दर्ज किया गया.
कूल-कूल मौसम में गर्मी ने फिर दी दस्तक
राजस्थान में इस बार 56 फीसदी से ज्यादा बारिश होने के बाद मौसम कूल-कूल हो गया था. हालांकि कई शहरों में बारिश से इतना पानी जमा हो गया कि जन-जीवन हाल-बेहाल हो गया. भारी बारिश से कई घर गिरे. कई लोगों की जानें भी गईं. अब बारिश पर विराम लगता नजर आ रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिन के अंदर हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी हो सकती है. वहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से भी मानसून की वापसी होने के संकेत मिलने लगे हैं.
बढ़ने लगा तापमान, महसूस होने लगी गर्मी
बारिश का दौर थमने के बाद प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क होने लगा है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान फलोदी में 39.4 डिग्री, जैसलमेर में 38.5, चूरू में 38.4, बाड़मेर में 38 और बीकानेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सीकर और फतेहपुर में रात ठंडी गुजरी. सबसे गर्म रात फलोदी में 31.2 डिग्री और इसके बाद बाड़मेर और बीकानेर में 28 डिग्री के करीब तापमान के साथ रात में काफी गर्मी महसूस की गई.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan weather update: बारिश का दौर खत्म, गर्मी फिर देगी दस्तक, IMD का ये है ताजा अपडेट
ADVERTISEMENT