Rajasthan weather update: बारिश का दौर खत्म, गर्मी फिर देगी दस्तक, IMD का ये है ताजा अपडेट

बृजेश उपाध्याय

01 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 1 2024 7:50 AM)

पिछले 24 घंटे की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मौसम शुष्क हल्की  से मध्यम बारिश दर्ज की गई. वहीं पश्चिमी राजस्थान का अधिकांश भाग शुष्क रहा. सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान फलोदी में 38.6 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. 

राजस्थान का मौसम.

राजस्थान का मौसम.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

राजस्थान में मानसून 5 अक्टूबर तक पूरी तरह से हो जाएगा विदा.

point

इस दौरान कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बारिश दर्ज की जा सकती है.

राजस्थान में मानसून की विदाई होने लगी है. प्रदेश के दक्षिण पूर्व हिस्से और उत्तर पूर्व हिस्से से मानसून विदा हो रहा है. वहीं बाकी हिस्सों से मानसून जा चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम शुष्क होने और कहीं-कहीं बादल घिरने के साथ-साथ हल्की- फुल्की फुहारें पड़ने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें...

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 5 अक्टूबर तक मानसून प्रदेश से पूरी तरह विदा हो जाएगा. इसके बाद एक बार तापमान बढ़ेगा. तेज धूप होने से गर्मी बढ़ेगी हालांकि उमस वाली गर्मी नहीं रहेगी. धीरे-धीरे अक्टूबर का महीना खत्म होते-होते तापमान में गिरावट होने लगेगी और सर्दी दस्तक दे देगी. 

पिछले 24 घंटे की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मौसम शुष्क तो कहीं हल्की  से मध्यम बारिश दर्ज की गई. वहीं पश्चिमी राजस्थान का अधिकांश भाग शुष्क रहा. सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान फलोदी में 38.6 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. 

पूर्वी राजस्थान में उदयपुर जिले के कोटडा में 40 मिमी, झालावाड़ के खानपुर में 30 मिमी, पहपहाड़ में भी 30 मिमी, बारां के अटरू में 30 मिमी, बांसवाड़ा के दानपुर में 20 मिमी और बारां के छाबड़ा में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई.

    follow google newsfollow whatsapp