राजस्थान में मौसम ने अंगड़ाई ले ली है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से होली के दिन यानी 14 मार्च और होली के अगले दिन यानी 15 मार्च को कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है. बारिश का छिटपुट असर जयपुर और 16 मार्च को भी देखने को मिलेगा.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 14-15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग व जैसलमेर, फलोदी, नागौर व आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावनाएं हैं. इस दौरान अचानक तेज हवाएं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से चल सकती हैं. 16 मार्च को भी जयपुर व भरतपुर संभाग के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश व शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
आगामी 48 घंटो में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की प्रबल संभावना है. 14 मार्च को बाड़मेर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज होने से हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में मेघ गर्जन, वज्रपात के अलावा हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेंगीं. 15 मार्च को अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ झोंकेदार हवाओं की चेतावनी जारी की गई है.
यह भी पढ़ें:
होटल में हत्या की जांच करने पहुंची थी पुलिस, जब बेड हटाया तो, ये देखाकर उड़ गए होश
ADVERTISEMENT