Rajasthan Weather Update: आज जयपुर, भरतपुर समेत इन जिलों में बारिश के साथ तेज आंधी की चेतावनी

Jaipur Bharatpur Weather Alert: नए सिस्टम के प्रभाव से आज बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश व अचानक तेज हवाएं 30 से 40 Kmph चलने की के आसार हैं.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

News Tak Desk

19 Feb 2025 (अपडेटेड: 19 Feb 2025, 03:43 PM)

follow google news

Rajasthan ka Mausam: राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट लेना शुरू कर दिया है. प्रदेश के जयपुर, भरतपुर और बीकानेर समेत कई जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. 

Read more!

इस नए सिस्टम के प्रभाव से आज बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश व अचानक तेज हवाएं 30 से 40 Kmph चलने की के आसार हैं. जैसलमेर, फलौदी में भी कहीं कहीं मेघगर्जन बारिश हो सकती है. 

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी 

मौसम विभाग की तात्कालिक चेतावनी के मुताबिक राजस्थान के जैसलमेर और बीकानेर जिले के आसपास के क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश तो कहीं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चल सकती है. 

आज अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर  में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. वहीं बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली झोंकेदार हवाओं के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. 

कल यानी 20 फरवरी को ऐसा रहेगा मौसम 

कल यानी 20 फरवरी को राज्य के उत्तरी भागों में हल्की बारिश होनी संभावना है. वहीं अधिकांश भागों में मौसम शुष्क ही रहेगा. आंधी, बारिश की वजह से आगामी 48 घंटो में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री गिरावट होने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें: 

आगरा में पत्नी ने पति पर लगाया गंभीर आरोप, थाने में बोली- साहब ये गोली खिलाकर....मुझे बचा लो
 

    follow google newsfollow whatsapp