राजस्थान में अब मौसम पलटने लगा है. भारी बारिश के बाद एक बार फिर गर्मी ने दस्तक दे दी थी. वहीं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में दो-तीन दिन पहले हुई हल्की बर्फबारी का असर अब राजस्थान में दिखने लगा है. राजस्थान में बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों के कुछ भागों में काफी घना कोहरा देखा गया.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के मुताबिक 17 नवंबर से राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. साथ ही बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू जिलों के कुछ भागों में आगामी तीन दिन अति घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
विजिबिलिटी हो जाएगी बेहद कम
मौसम विभाग के मुताबिक बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू जिलों आगामी दिनों में काफी घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी काफी कम जाएगी. इस दौरान वाहन चलाना काफी रिस्की होगा. कोहरा छंटने तक वाहन लेकर घर से बाहर निकलने से बचें.
बाड़मेर भी गिरा तापमान
पिछले 24 घंटे की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम सिरोही में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जयपुर में बढ़ी ठंड
बीती रात जयपुर में न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया. लोगों ने रात में हल्की सर्दी का अहसास किया. रात में बाहर निकलने वाले गर्म कपड़ों में दिखे और चादर की जगह हल्के कंबलों ने ले लिया. अलवर में 14 डिग्री, अलवर में 15.4, फतेहपुर में 12.9 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा ठंड माउंट आबू में दर्ज किया गया. माउंट आबू में रात में लोगों की कंपकपी छूट गई.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan Weather: राजस्थान में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने दी जानकारी
ADVERTISEMENT