Jaipur News:जयपुर में जीआरपी पुलिस ने एक चोरी के मामले में सास और बहू की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. यह दोनों महिलाएं चलती ट्रेन में यात्रियों के बैग से गहने और नकदी चुराने में माहिर थीं. भीड़भाड़ का फायदा उठाकर ये चोरी की वारदात को अंजाम देती थीं और फिर मौके से फरार हो जाती थीं. इस मामले में पुलिस ने कड़ी मेहनत और सटीक जांच के बाद दोनों आरोपियों को धर दबोचा और उनके पास से करीब 5 लाख रुपये कीमत के चोरी के गहने बरामद किए.
ADVERTISEMENT
कौन हैं ये सास-बहू?
पुलिस ने जिन दो महिलाओं को गिरफ्तार किया, उनकी पहचान चंदा (54) और उसकी बहू काजल (25) के रूप में हुई है. दोनों हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना की रहने वाली हैं. इनके खिलाफ कार्रवाई तब शुरू हुई जब 18 फरवरी को एक यात्री, ईश्वर सिंह ने जयपुर जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज की. ईश्वर सिंह ने बताया कि रणथंभौर एक्सप्रेस में जयपुर से जोधपुर जाते समय उनकी पत्नी के हैंडबैग से सोने का कड़ा, चेन और टॉप्स चोरी हो गए. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की.
पुलिस मे जांच की शुरू
जांच के दौरान जयपुर जीआरपी पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की. इन फुटेज के आधार पर संदिग्ध महिलाओं की पहचान की गई और उनका पीछा करते हुए पुलिस जयपुर के कालवाड़ रोड तक पहुंची. हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही दोनों महिलाएं हरियाणा भाग गईं. लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी और हरियाणा के टोहाना में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इंस्पेक्टर अरुण चौधरी ने बताया कि आरोपियों के पास से 5 लाख रुपये कीमत के चोरी के गहने बरामद किए गए हैं.
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है. साथ ही, मामले की गहन जांच जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन दोनों ने पहले कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस का मानना है कि यह सास-बहू की जोड़ी लंबे समय से इस तरह की घटनाओं में शामिल हो सकती है.
ADVERTISEMENT