राजस्थान में सनसनीखेज खुलासा, उदयपुर के कैफे मालिक के फोन में मिले 33 आपत्तिजनक वीडियो

Rajasthan: राजस्थान के उदयपुर शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कैफे संचालक युवाओं की निजता का हनन करते पकड़ा गया. स्थानीय पुलिस ने एक शातिर व्यक्ति को हिरासत में लिया, जो अपने कैफे में आने वाले लड़के-लड़कियों के अंतरंग पलों को चुपके से रिकॉर्ड करता था.

आरोपी ने मोबाइल छुपाने की बात कबूल कर ली है

आरोपी ने मोबाइल छुपाने की बात कबूल कर ली है

NewsTak Web

01 Mar 2025 (अपडेटेड: 01 Mar 2025, 05:39 PM)

follow google news

Rajasthan: राजस्थान के उदयपुर शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कैफे संचालक युवाओं की निजता का हनन करते पकड़ा गया. स्थानीय पुलिस ने एक शातिर व्यक्ति को हिरासत में लिया, जो अपने कैफे में आने वाले लड़के-लड़कियों के अंतरंग पलों को चुपके से रिकॉर्ड करता था. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. आरोपी के पास से एक महंगा स्मार्टफोन और हथियार भी बरामद हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.

Read more!

रात्रि गश्त में हुआ पर्दाफाश

पुलिस के मुताबिक, यह मामला तब उजागर हुआ जब उदयपुर की सूरजपोल थाना पुलिस रात के वक्त गश्त पर थी. हिरण मगरी इलाके में एक पुल के पास पुलिस को एक संदिग्ध युवक दिखा, जो उनकी गाड़ी देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने उसे रोका तो उसने जेब से एक नकली पिस्तौल निकाली और धमकाने की कोशिश की. टीम ने फुर्ती दिखाते हुए उसे दबोच लिया. तलाशी के दौरान उसके बैग से एक धारदार छुरा भी मिला, जिसके बाद उसे थाने लाया गया.

कैफे में चल रहा था गंदा खेल

हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम दुष्यंत कुमावत बताया और कबूल किया कि वह उदयपुर के महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर एक कैफे चलाता है. यह कैफे युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय है, जहां कपल्स प्राइवेसी के लिए अलग-अलग केबिन में समय बिताते हैं. राहुल ने स्वीकार किया कि वह इन केबिन्स में छुपके से अपने स्मार्टफोन से कपल्स की निजी वीडियो बना लेता था.

स्मार्टफोन से मिला सबूत

पुलिस को आरोपी के आईफोन की जांच की तो उसमें एक हिडन फोल्डर में 33 अश्लील वीडियो और कई आपत्तिजनक तस्वीरें मिलीं. ये सभी रिकॉर्डिंग्स कैफे में आने वाले अनजान युवाओं की थीं. पुलिस का मानना है कि आरोपी इन वीडियो का गलत इस्तेमाल या ब्लैकमेलिंग के लिए रखता था. फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि डिलीट हुए डेटा की भी पड़ताल हो सके.

कानूनी कार्रवाई शुरू

आरोपी दुष्यंत कुमावत के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट, आर्म्स एक्ट और निजता के उल्लंघन से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया है. सूरजपोल थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या आरोपी इन वीडियो को किसी और के साथ साझा करता था या इसका कोई नेटवर्क हिस्सा था. इलाके के लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा है और वे कैफे की ऐसी गतिविधियों पर सख्त निगरानी की मांग कर रहे हैं.

    follow google newsfollow whatsapp