पिछले दिनों कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के एक ट्वीट ने राजस्थान की सियासत को हंगामा खड़ा कर दिया. सियासी गलियारों की ये चर्चा सोशल मीडिया तक आ गई और वहां कई पत्रकार इस मामले को कोरी अफवाह बताकर ऐसी झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. अब इस पूरे मामले में सुप्रिया श्रीनेत ने खुलकर बोला है.
ADVERTISEMENT
सोमवार को कांग्रेस लीडर सुप्रिया श्रीनेत जयपुर पहुंची. उनसे जब पत्रकारों ने उनके ट्वीट और राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के बयान को लेकर सवाल पूछे तो उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- 'मैंने तो किसी का नाम ही नहीं लिया. बिना नाम लिए क्यों तहलका मच रहा है. ये कौन सा उड़ता तीर है जो बीजेपी पकड़ रही है.'
सुप्रिया श्रीनेत ने किया था ये ट्वीट
सुप्रिया श्रीनेत का पूरा बयान पढ़ने से पहले आप उनका ट्वीट देख लीजिए. जान लीजिए कि आखिर उन्होंने सोशल मीडिया X पर जाकर अपने हैंडल से क्या लिखा था?
मदन राठौड़ के बयान 'BJP से नहीं लेना-देना' पर बोलीं सुप्रिया
अपने ट्वीट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बयान बाद सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- 'मैंने किसी का नाम ही नहीं लिया तो क्लीन चिट किस चीज की दी जा रही है. चोर की दाढ़ी में तिनका... आपको नहीं लगता है. मैंने बिना किसी का नाम लिए 4 शब्द क्या लिख दिए उससे बीजेपी में हड़कंप मच गया. यहां क्लिक करके पढ़ें इस मामले पर मदन राठौड़ का पूरा बयान
बीजेपी से पूछिए- आखिर आरोप क्या है- सुप्रिया
सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा- 'ये क्यों हंगामा मच जाता है इसका अंदाजा तो मुझे नहीं है. इसका मतलब आपके (BJP) ऐसे कुछ नर कंकाल हैं छुपाने के लिए जिसको लेकर आप परेशान हैं. हमें तो इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. ये बीजेपी किस बात की क्लीन चिट दे रही है. जरा पूछिए इनसे. आरोप क्या लगा है? '
इसलिए मैंने लिखे ये शब्द- सुप्रिया श्रीनेत
सुप्रिया श्रीनेत से जब पूछा गया कि उन्होंने ये शब्द सोशल मीडिया X पर क्यों लिखा? उन्होंने जवाब दिया- 'जब आरोप ही नहीं लगा तो स्पष्टीकरण क्यों दिया जा रहा है. बीजेपी को क्यों लगता है...मेरे मन में आया.. रशिया यूक्रेन का युद्ध चल रहा है. मैं दिल्ली में रहती हूं. आफिस आते-जाते होटल ली मेरेडियन देखती हूं. वहां पर कितने किस्से कहानी हो रहे हैं आजकल. बीजेपी की और राजस्थान की याद आई तो लिख दिया. आप खोजी पत्रकारिता करिए आपको ज्यादा बड़ी कहानी पता चलेगी.'
Live Updates: Haryana Election Result, Jammu Kashmir Election Results
ADVERTISEMENT