बारात का बेसब्री से इंतजार कर रही थी दुल्हन, अचानक दूल्हे ने इस वजह से आने से कर दिया मना

ललित यादव

• 10:25 AM • 04 Dec 2024

राजस्थान के चूरू जिले में एक शादी समारोह के दौरान बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई. बारात का बेसब्री से इंतजार कर रहे दुल्हन और उसके परिवार को बड़ा झटका लगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर

BRIDE

follow google news

राजस्थान के चूरू जिले में एक शादी समारोह के दौरान बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई. बारात का बेसब्री से इंतजार कर रहे दुल्हन और उसके परिवार को बड़ा झटका तब लगा, जब दूल्हे के पिता ने शादी से इनकार कर दिया.

ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया

दुल्हन के दादा ने बताया कि जब उन्होंने पोती से इस घटना की सच्चाई पूछी, तो उसने रोते हुए खुलासा किया कि उसके साथ रेप हुआ था. पीड़िता ने बताया कि सूरत में पढ़ाई के दौरान एक युवक, जीशान, ने उसकी तस्वीरें खींची थीं. बाद में इन तस्वीरों को मॉडिफाई कर, उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

अश्लील वीडियो ने तुड़वाई शादी

पीड़िता के मुताबिक, जीशान ने दुष्कर्म के दौरान भी उसकी तस्वीरें और वीडियो बनाए थे. इनका इस्तेमाल वह लगातार उसे ब्लैकमेल करने और शादी का दबाव बनाने के लिए करता रहा. जब दुल्हन की शादी किसी और से तय हो गई, तो बदला लेने के इरादे से जीशान ने एक अश्लील वीडियो दूल्हे के परिवार को भेज दिया. वीडियो मिलने के बाद दूल्हे के परिवार ने बारात लाने से मना कर दिया.  

पुलिस ने गंभीरता से लिया मामला

चूरू कोतवाली पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सूरत के लिंबायत पुलिस थाने को जीरो एफआईआर भेजी है. पुलिस ने आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

आरोपी की तलाश जारी

इस मामले में डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी ने अश्लील वीडियो के जरिए न केवल शादी तुड़वाई, बल्कि दुल्हन को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना भी दी. फिलहाल, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

    follow google newsfollow whatsapp