पति को न्याय दिलाने के लिए बेटी ने अपने माता-पिता को भिजवाया जेल, लव-मैरेज से थे नाराज

ललित यादव

30 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 30 2024 2:45 PM)

अपनी बेटी की लव मैरिज से नाराज माता-पिता ने अपने दामाद की हत्या करवा दी. अब कोर्ट ने 2017 के इस मामले में फैसला सुनाया है. कोर्ट ने प्रेम-विवाह से नाराज इंजीनियर दामाद के हत्या के आरोप में सास-ससुर समेत पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

jaipur

jaipur

follow google news

अपनी बेटी की लव मैरिज से नाराज माता-पिता ने अपने दामाद की हत्या करवा दी. अब कोर्ट ने 2017 के इस मामले में फैसला सुनाया है. कोर्ट ने प्रेम-विवाह से नाराज इंजीनियर दामाद के हत्या के आरोप में सास-ससुर समेत पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. जयपुर के इस हाईप्रोफाइल केस में लड़की ने लड़ाई लड़कर अपने परिवार को जेल भेजवाया है. 

बेटी ने पति की हत्या के बाद अकेले इंसाफ की लड़ाई लड़ते हुए अपने पूरे परिवार को सजा दिलवाई. इस हत्याकांड में बेटी के पिता जीवणराम माता भगवानी देवी, साला भगवाना राम, शूटर विनोद और रामदेव को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. परिवार के दो अन्य आरोपियों को कोर्ट ने संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है.

बेटी-दामाद को केरल से जयपुर बुलाया

जयपुर के करणी विहार पुलिस थाने ने जांच में यह खुलासा किया था कि जीवणराम की बेटी केरल के रहने वाले इंजीनियर अमित नायर से 2012 में परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था. हालांकि इसके बाद बेटी ने पिता की संपत्ति से अपना हक भी त्याग दिया था और अपने पति के साथ केरल में रहने चली गई थी मगर साजिश करके मां और पिता ने लड़की को वापस बुलाया और बगल में मकान दिलवाकर दोनों के साथ प्रेम से रहने लगे.

शूटर से करवाया दामाद का मर्डर

इतने प्यार के साथ बेटी-दामाद को साथ रखते थे कि उन्हें शक हीं नहीं हुआ कि माता-पिता के दिमाग में क्या चल रहा है. इस बीच मां बाप ने बेटे के साथ मिलकर हत्या करने के लिए दो शूटर विनोद और रामदेव को सुपारी दी. 2017 में सुबह-सुबह जब हीरापुरा स्थित अपने मकान से अमित नायर बाहर निकला तो उसे भाड़े के शूटरों ने चार गोलियां मारी गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद शूटर के पिता ने बस से अजमेर रोड छोड़ा जहां से वो अहमदाबाद भाग गए.और हत्या के बाद पूरा परिवार गाँव डीडवाना चले गए मगर लड़की ने अकेले लड़ाई लड़ अपने घरवालों को सजा दिलवाई.

इनपुट: शरत कुमार
 

    follow google newsfollow whatsapp