राजस्थान सरकार ने संस्कृत शिक्षा विभाग में 3003 पदों पर सीधी भर्ती का फैसला किया है. इसके लिए संस्कृत शिक्षा विभाग ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को प्रस्ताव (अभ्यर्थना) भेज दिया है. अब जल्द ही कर्मचारी चयन बोर्ड इन भर्तियों के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी करेगा.
ADVERTISEMENT
लंबे समय से खाली थे पद
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जानकारी दी कि विभाग में लंबे समय से कई पद खाली थे, जिससे शैक्षिक व्यवस्था प्रभावित हो रही थी. सरकार ने इस स्थिति को सुधारने के लिए अलग-अलग श्रेणियों में कुल 3003 पदों पर भर्ती का निर्णय लिया है.
किन पदों पर होगी भर्ती?
1. अध्यापक लेवल-1 और लेवल-2: कुल 2759 पदों पर नियुक्ति होगी.
2. ग्रेड थर्ड शिक्षक: 179 पदों पर भर्ती की जाएगी.
3. लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड: 48 पदों के लिए नियुक्ति होगी.
4. प्रयोगशाला सहायक: 17 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव.
अधिकारिक प्रक्रिया शुरू
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग से भर्ती का प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि आज से ही इसकी लीगल जांच शुरू कर दी जाएगी. अगर सबकुछ सही पाया गया, तो जल्द ही भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT