राजस्थान के पुष्कर में होली का अलग अंदाज तो वर्ल्ड फेमस है. होली पर यहां सैलानी जुटने लगते हैं और पुष्कर की होली के रंग में रंग जाते हैं. अपने टूर की प्लानिंग ही वे ऐसे करते हैं कि होली के दिन पुष्कर में रहें. पुष्कर में इस बार भी होली धमाकेदार रही. इस बार विदेशी लड़कियों रंगों में ऐसी रंगी कि देसी अंदाज में डांस कर वायरल हो गईं.
ADVERTISEMENT
पूरी दुनिया में अपनी अलग ही पहचान बना चुके होली के त्यौहार को मनाने के लिए देश दुनिया से भारी तादात में देशी विदेशी पर्यटक धार्मिक नगरी पुष्कर पहुंच पहुंचे थे. यहां बड़े होटल, गेस्ट हाउस, रिजॉर्ट्स सहित धर्मशालाएं सब फुल थे. पर्यटकों की भीड़ के चलते मुख्य बाजार सहित छोटी-छोटी गलियों में भी पर्यटकों की चहल पहल से रौनक बढ़ गई थी.
ला बेला होली मंडल के युवाओं की ओर से स्थानीय वराह चौक पर चल रहा सतरंगी होली महोत्सव परवान पर था. बीती रात भी हजारों देशी-विदेशी सैलानियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर राजस्थानी ढोल की थाप पर खूब डांडिया रास किया. खास बात यह है कि आयोजन के दौरान पुष्कर के प्रसिद्ध ढोल वादक आरुष एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा जब राजस्थानी नृत्य की धुनें बजाई गई तो वहां पर मौजूद हर कोई शख्स नाचने पर मजबूर हो गया.
विदेशी गर्ल्स का देसी अंदाज
इधर पुष्कर में ढोल-तासे की थाप पर विदेशी महिलाओं ने जमकर डांस किया. ढोल पर डांस का कुछ बैले अंदाज और कुछ राजस्थानी अंदाज मिक्स होकर देखने को मिला. देसी-विदेशी सभी लोगों में होली पर गजब का उत्साह दिखा.
यहां देखें Video
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT