दिवाली मनाने छुट्टी पर आए थे घर दो दोस्त, रास्ते में हुआ भयानक हादसा, लक्ष्मी पूजा से पहले पसरा मातम

दिनेश बोहरा

02 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 2 2024 6:32 PM)

राजस्थान में त्यौहार पर घर आए दो ट्रक ड्राइवर दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई. दोनों बाइक पर सवार होकर गांव से बाड़मेर शहर की तरफ आ रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों दोस्त कई फीट उछलकर दूर गिरे.

barmer

barmer

follow google news

राजस्थान में त्यौहार पर घर आए दो ट्रक ड्राइवर दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई. दोनों बाइक पर सवार होकर गांव से बाड़मेर शहर की तरफ आ रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों दोस्त कई फीट उछलकर दूर गिरे. एक की अस्पताल में तो दूसरे की रेफर के दौरान मौत हो गई. घटना बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सनावड़ा (22 मील) गांव के पास की है.

सदर थाना एसआई हनुमान राम के मुताबिक बाड़मेर के डूगेंरों का तला निवासी 30 वर्षीय राजूसिंह और मीठडा गांव निवासी उसका दोस्त 24 वर्षीय नवल सिंह एक बाइक पर सवार होकर रात को गांव से बाड़मेर शहर की तरफ आ रहे थे. नेशनल हाईवे 68 पर 22 मील गांव के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो कैम्पर ने बाइक को टक्कर मार दी. राजूसिंह और नवल सिंह दोनों उछलकर दूर गिरे और गंभीर घायल हो गए. हादसे के बाद बोलेरो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. 

दोनों को निजी वाहन से बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां नवलसिंह ने दम तोड़ दिया. वहीं चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद राजूसिंह को जोधपुर रेफर कर दिया. लेकिन, रास्ते में ही राजूसिंह की भी मौत हो गई. पुलिस ने देर रात दोनों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


दिवाली मनाने छुट्टी पर आए थे घर

परिजनों से मिली जानकारी के सामने आया है कि नवलसिंह और राजूसिंह दोनों ट्रक ड्राइवर थे. जो छुट्टी लेकर दिवाली मनाने गांव आए थे. दोनों बीती रात को बाइक पर सवार होकर गांव से बाड़मेर शहर जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ.

त्यौहार की खुशी मातम में बदली

एडवोकेट सवाई ने बताया कि मृतक राजूसिंह शादीशुदा था. उसकी पत्नी 8 माह की गर्भवती है. इससे पहले उसको एक बेटा और एक बेटी भी है. नवलसिंह की अभी शादी नहीं हुई थी. सड़क हादसे में दोनों की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम छा गया. वहीं त्यौहार की खुशियों के बीच पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया.

    follow google newsfollow whatsapp