Udaipur: एक भारतीय यूट्यूबर मिथिलेश बेकपेकर ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया है कि उदयपुर विजिट के दौरान उनकी रशियन पत्नी पर भद्दे कमेंट किए गए. यह घटना सिटी पैलेस में हुई, जहां एक अज्ञात युवक ने उनकी पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की.
ADVERTISEMENT
मिथिलेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वे एक ट्रैवल ब्लॉगर हैं और 6 दिन पहले उदयपुर के सिटी पैलेस घूमने गए थे. उस दौरान वे अपनी पत्नी का वीडियो कैमरे पर शूट कर रहे थे. तभी पीछे से एक युवक ने उनकी पत्नी की ओर इशारा करते हुए "6000 आईएनआर" जैसा भद्दा कमेंट किया.
कैसे हुआ विवाद?
मिथिलेश ने तुरंत अपना कैमरा पत्नी से हटाकर उस युवक की ओर कर दिया और उससे इस बदतमीजी के बारे में बहस शुरू कर दी. मिथिलेश ने युवक को पुलिस बुलाने की धमकी दी, जिसके बाद मामला गरमाने लगा. सिटी पैलेस की सिक्योरिटी टीम ने बीच-बचाव कर माहौल को शांत कराया.
सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया
मिथिलेश ने कहा, "भारत में रशियन महिलाओं को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत गंदे और भद्दे मीम्स बनाए जाते हैं. मेरी पत्नी को लेकर भी ऐसी टिप्पणी सुनकर बहुत बुरा लगा." उन्होंने घटना के बाद पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए यह वीडियो पोस्ट किया. हालांकि, जब इस मामले पर घंटाघर थाना पुलिस ने बताया कि शिकायत अब तक दर्ज नहीं हुई है. मिथिलेश ने वीडियो में बताया कि विवाद के समय वहां कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की. इस बात से उन्हें बेहद निराशा हुई.
यूट्यूब पर बड़ी फॉलोइंग
मिथिलेश बेकपेकर एक प्रसिद्ध ट्रैवल ब्लॉगर हैं, जिनके यूट्यूब पर 10.8 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. वे भारत में अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप, गोवा, मनाली, दिल्ली और मुंबई जैसे कई स्थानों पर घूम चुके हैं.
ADVERTISEMENT