उदयपुर: पति से झगड़ा कर अलग रहने लगी पत्नी, पता चला साथ में 'वो' भी है, फिर लिवइन पड़ गया भारी

उदयपुर में शादी, प्यार फिर धोखे की ऐसी कहानी सामने आई. एक युवक को प्रेम कर शादीशुदा के साथ लिवइन में रहना महंगा पड़ गया. ये कहानी है नरसी और डिंपल की.

NewsTak

तस्वीर: राजस्थान तक.

News Tak Desk

• 02:17 PM • 13 Mar 2025

follow google news

उदयपुर में शादी, प्यार फिर धोखे की ऐसी कहानी सामने आई. एक युवक को प्रेम कर शादीशुदा के साथ लिवइन में रहना महंगा पड़ गया. ये कहानी है नरसी और डिंपल की. दोनों की शादी हुई और पति-पत्नी प्यार से रहने लगे. फिर अचानक डिंपल और नरसी में तकरार होने लगा. आए दिन झगड़े होने लगे. मामला इतना बढ़ा कि  6 महीने पहने डिंपल ने पति को छोड़ किराए के मकान में रहने का फैसला किया. 

Read more!

डिंपल डूंगरपुर से उदयपुर का पानेरियां की मादड़ी इलाके में किराए के मकान में रहने लगी. यहां उसके साथ रहने आया 30 साल का जितेंद्र मीणा. डिंपल और जितेंद्र एक निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ में थे और साथ ही काम करते थे. कब दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा ये नरसी को पता ही नहीं चला. नरसी पर खफा रहने वाली डिंपल जितेंद्र के प्यार में आगे बढ़ती जा रही थी. आखिरकार पति नरसी को छोड़कर डिंपल अपने प्रेमी जितेंद्र के साथ लिव-इन में रहने लगी. 

6 महीने से नरसी अकेले था 

इधर नरसी अक्सर डिंपल को घर वापस आने के लिए कहता था. उसने कई बार कोशिश की पर वो नाकाम रहा. उसे पता था कि उसकी पत्नी किसी और की बाहों में रहती है. अचानक रविवार को दिन में 11 बजे नरसी डिंपल के कमरे में पहुंचा. वहां डिंपल और जितेंद्र दोनों थे. वाद-विवाद हुआ. जब कमरे से बाहर शोर निकलने लगा तो पड़ोस में रहने वाली लड़की देखने गई. तब तक देर हो चुकी थी. शायद नरसी इंतकाम ले चुका था? 

कमरे में जितेंद्र इस हाल में दिखा 

पड़ोस की लड़की ने बताया कि शोर-शराबे के बाद जब वो कमरे की तरफ गई तो दरवाजा खुला था. जितेंद्र लहूलुहान हालत में था. उसने पुलिस को सूचित किया. पुलिस आई और सीसीटीवी देखा गया. उसमें नरसी आगे और पीछे से डिंपल भागती हुई नजर आ रही है. नरसी के हाथों में खून लगा था. पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि नरसी ने ही जितेंद्र की हत्या की है. हत्या में डिंपल की भी भूमिका है या नहीं इस एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस डिंपल और नरसी की तलाश में लगी है. 

यह भी पढ़ें: 


होटल में हत्या की जांच करने पहुंची थी पुलिस, जब बेड हटाया तो, ये देखाकर उड़ गए होश

 

    follow google newsfollow whatsapp