राजस्थान के भरतपुर शहर में सड़क किनारे ऐसी घटना हुई कि लोग देखते रह गए. इस हादसे में जनहानि नहीं हुई. लोगों के मुंह से निकल गया- 'जाको राखे साइयां...मार सके न कोई.' दरअसल एक दुकान के आगे टीन शेड लगा हुआ था. उसी टीन शेड पर घर का छज्जा और उसके उसके साथ एक युवक गिर गया.
ADVERTISEMENT
टीन शेड के नीचे दुकान में एक ग्राहक खड़ा था. मलबा और युवक टीन शेड के ऊपर से सरकते हुए नीचे गिरे. टीन शेड न होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. टीन शेड पर मलबा और युवक के गिरते ही नीचे खड़े ग्राहक और दुकानदार को चोटें आईं. दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक शहर के काकाजी मार्केट में कपड़े की दुकान चलाने वाले बंटू ने पहली मंजिल के छज्जे पर बिजली की सजावट कराई थी. सजावट उतारने के लिए इलेक्ट्रिशियन को बुलाया था. इलेक्ट्रिशियन बिजली की लड़ियां उतार रहा था. इसी दौरान छज्जा टूटकर गिर पड़ा.
नीचे टेलर की दुकान थी. दुकान के आगे टीन शेड लगा हुआ था. छज्जे का मलबा और इलेक्ट्रिशियन शेड पर गिर गए. वहीं टेलर की शॉप पर एक ग्राहक भी था. मलबा ग्राहक के पैरों पर गिरा. इधर टेलर मशीन के नीचे दब गया. दोनों को और इलेक्ट्रिशियन को वहां से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. मंगलवार को शहर में अधिकतर दुकानें बंद रहती हैं, इसलिए भीड़भाड़ नहीं थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
यहां देखें Video
यह भी पढ़ें:
जयपुर में लव जिहाद? शादीशुदा आसिफ पर डर्टी...आरोप, BJP MLA ने कहा- गोमूत्र पीकर महिला होगी पवित्र
ADVERTISEMENT