सोशल मीडिया पर एक लेडी का डांस खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की वजीरपुर थाने की एसएचओ टीनू सोगरवाल हैं. थाने और थाना इलाके में टीनू का धाकड़ अंदाज अच्छे-अच्छों के पसीने छुड़ा देता है. थाने में इनकी ही मर्जी चलती है. टीनू सोगरवाल का धाकड़ अंदाज तो सबने देखा था पर इनका एक और अंदाज जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग चौंके भी और जमकर तारीफ भी की.
ADVERTISEMENT
टीनू सोगरवाल की इस कला की जमकर प्रशंसा हो रही है. इसी बीच SHO टीनू के पास राजस्थान तक की टीम पहुंची. खास बातचीत में टीनू ने बताया कि उन्हें जब भी डांस करने का मौका मिलता है तो वो इससे चूकती नहीं हैं. दरअसल जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो पुलिस लाइन में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर सांस्कृतिक संध्या का था. इसी कार्यक्रम में SHO टीनू सोगरवाल ने डांस से खूब सुर्खियां बटोरी थी.
टीनू सोगरवाल की परफॉर्मेंस पर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता और जिला कलेक्टर शुभम चौधरी सहित जिले के सभी पुलिस अधिकारी और पुलिसकार्मिकों ने जमकर तालिया बजाईं. टीनू सोगरवाल ने भी जय जय शिव शंकर कांटा लगे ना कंकर गाने पर धमाल मचा दिया.
इससे पहले भी इनका वीडियो हुआ है वायरल
इससे पहले भी टीनू का वीडियो वायरल हो चुका है. विगत दिनों होली के मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान भी टीनू सोगरवाल ने खाई के पान बनारसवाला गाने पर जमकर डांस किया था. तब भी उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुवा था.
टीनू ने बताई डांस के पीछे की वजह
राजस्थान तक से बातचीत में टीनू ने बताया कि डांस उनका शौक है. मुझे आइडिया नहीं था कि मैं इतना पापुलर हो जाऊंगी. डांस बहुत लोग करते हैं. पुलिस विभाग में ही कई लोग डांस करते हैं. महिलाओं को दोहरी जिम्मेदारी निभानी पड़ती है. एक अपना विभागीय काम और दूसरा बाल-बच्चे परिवार की जिम्मेदारी निभानी पड़ती है. फैमिली में सपोर्ट से ही दोहरी जिम्मेदारी निभा पाती हूं.
SHO टीनू सोगरवाल ने और क्या कहा? देखें वीडियो
यह भी पढ़ें:
हनी ट्रैप करने वाली महिला के चक्कर में बुरे फंसे थानेदार, मिलने के लिए रहते थे बेकरार!
ADVERTISEMENT