Gold Smuggling in Jaipur: जयपुर एयरपोर्ट पर दो महिला तस्कर को हिरासत में लिया. ये महिलाएं गुप्तांग में छिपाकर 43 लाख रुपए का सोना लेकर आ रही थी. कस्टम अधिकारियों ने 700 ग्राम गोल्ड बरामद किया. बीतें 1 जून को ही बैंकॉक से आए यात्री की बॉडी से 43.5 लाख का सोना बरामद हुआ था. उस समय युवक भी सोने के कैप्सूल्स को रेक्टम में रखकर ले आ रहा था. अभी इस मामले की जांच पूरी भी नहीं हुई. वहीं, एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया. ये महिलाएं रेक्टर (मलद्वार) में 700 ग्राम का सोना लेकर आई. डॉक्टर्स की मानें तो ये काफी जानलेवा साबित हो सकता है. गुप्तांग में सोना लाने से जान भी चली जा सकती है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, इन दो महिला तस्करों को जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने हिरासत में लिया. जो अपने गुप्तांग में गोल्ड के 2 कैप्सूल छुपा कर लाई थी. संदिग्ध महिलाओं का एसएमएस अस्पताल में सीनियर सर्जन ने एक्स-रे करवाया. तब जाकर इसका खुलासा हुआ.
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब 10 बजे कस्टम अधिकारियों को बैंकॉक से आई 2 विदेशी महिला यात्री की हरकतें संदिग्ध लगी. महिला यात्रियों की जांच हुई तो कस्टम टीम का संदेह गहरा गया और उन्हें हिरासत में लिया गया. जब सोने की तस्करी को लेकर पूछा तो दोनों विदेशी महिलाओं ने मना कर दिया. इसके बाद दोनों महिलाओं को एयरपोर्ट से सीधे हॉस्पिटल ले जाया गया. इसी बीच कस्टम अधिकारियों ने कोर्ट से दोनों महिलाओं की एक्स-रे जांच करने की अनुमति मांगी.
इसके बाद अगले दिन गुरुवार शाम अस्पताल के सीनियर सर्जन ने महिलाओं का एक्स-रे किया तो उनके गुप्तांग में 2 कैप्सूल दिखाई दिए. जिन्हें 2 घंटे की सर्जरी के बाद दोनों कैप्सूल को बाहर निकाला गया तो उसमें 700 ग्राम गोल्ड बरामद हुआ. इसकी कीमत 43 लाख 12 हजार रुपए आंकी जा रही है. कस्टम टीम की जांच में यह सामने आया कि दोनों महिला तस्कर पहले भी जयपुर एयरपोर्ट के जरिए गोल्ड तस्करी कर चुकी है, लेकिन कभी पकड़ी नहीं गई. इस बार भी दोनों महिला तस्कर गोल्ड के कैप्सूल दिल्ली में सप्लाई करने वाली थी.
ADVERTISEMENT