ADVERTISEMENT
राजस्थान में एक बार फिर से फाइटर जेट मिग-21 क्रैश हो गया है। जिसमें अभी तक 3 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है। ये फाइटर जेट हनुमानगढ़ के एक रिहायशी इलाके में गिरा है। इस हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इसे लेकर जब राजस्थान तक के रिपोर्टर गुलाम नबी ने जब हनुमानगढ़ के एसपी सुधीर चौधरी से बात की तो उन्होंने बताया कि इस फाइटर प्लेन ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। इसके बाद हनुमानगढ़ के बहलोलनगर में ये प्लेन क्रैश हो गया। प्लेन दुर्घटनाग्रस्त होकर एक घर पर गिरा। मृतकों में 2 महिलाएं और 1 व्यक्ति शामिल है। जबकि दोनों पायलट खुद को सुरक्षित निकालने में सफल रहे और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
Fighter jet MiG-21 has crashed once again in Rajasthan. In which the news of the death of 3 people is coming out so far. This fighter jet has fallen in a residential area of Hanumangarh. Both the pilots are said to be safe in this accident. When reporter Ghulam Nabi from Rajasthan talked to Sudhir Chaudhary, SP of Hanumangarh about this, he told that this fighter plane had taken off from Suratgarh. After this the plane crashed in Bahalolnagar of Hanumangarh. The plane crashed and fell on a house. The dead include 2 women and 1 man. While both the pilots managed to eject themselves safely, they sustained minor injuries. A large number of villagers have gathered at the spot after the accident. An investigation has been started to find out the cause of the accident.
ADVERTISEMENT