इरफान पठान की निजी जिंदगी हमेशा सुर्खियों में रही है. 2016 में उन्होंने पत्रकार और मॉडल रहीं सफा बेग से शादी की. सफा भारतीय मूल की हैं, लेकिन सऊदी अरब में पली-बढ़ी हैं. शादी से पहले दुबई में उन्होंने इरफान पठान का इंटरव्यू भी लिया था. खास बात यह थी कि शादी के बाद लगभग 8 साल तक उनकी कोई सार्वजनिक तस्वीर सामने नहीं आई. पठान परिवार ने हमेशा उन्हें पर्दे में रखा.
ADVERTISEMENT
2024 में इरफान पठान ने एक बड़ा कदम उठाया जब उन्होंने अपनी पत्नी की बिना नकाब वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. यह तस्वीर वायरल हो गई और धार्मिक तथा सामाजिक हलकों में जमकर बहस छिड़ गई. इसके बावजूद, इरफान पठान अब पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और लगातार अपनी निजी जिंदगी की झलकियां साझा करते हैं.
कमेंट्री से बाहर होने का क्या है विवाद?
आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में इरफान पठान अचानक सुर्खियों में आ गए, लेकिन इस बार वजह उनकी कमेंट्री नहीं बल्कि उनका बाहर होना था. 21 मार्च को जब हिंदी कमेंट्री पैनल की घोषणा हुई तो उसमें इरफान पठान का नाम गायब था. इसके बाद सोशल मीडिया और क्रिकेट गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया.
दावा किया गया कि इरफान पठान कमेंट्री के दौरान कुछ भारतीय क्रिकेटरों के खिलाफ व्यक्तिगत खुन्नस निकाल रहे थे. उनकी कमेंट्री को लेकर शिकायतें ब्रॉडकास्टर तक पहुंचीं और अंततः उन्हें कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया.
कमेंट्री में व्यक्तिगत टिप्पणी बनी घातक?
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान पठान की टिप्पणियों से कुछ मौजूदा क्रिकेटर नाराज थे. यह भी कहा जा रहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की हार के बाद उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा की बैटिंग की तीखी आलोचना की थी. सुनील गावस्कर के बयान को नजरअंदाज किया गया, लेकिन इरफान पठान के कमेंट्स को व्यक्तिगत हमले के रूप में देखा गया. नतीजतन, कुछ खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से शिकायत कर दी.
इरफान पठान को शायद पहले से इस फैसले की भनक थी, इसलिए उन्होंने आईपीएल शुरू होते ही अपना यूट्यूब चैनल "सीधी बात विद इरफान पठान" लाइव कर दिया.
टीम इंडिया में पठान ब्रांड का उभार और पतन
इरफान पठान का करियर किसी रोलरकोस्टर से कम नहीं रहा. 2003 में महज 19 साल की उम्र में राहुल द्रविड़ ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका दिया.
- 2004: बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 96 रन देकर 11 विकेट झटककर इरफान ने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया.
- 2006: पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. यह रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा.
- 2007: कपिल देव के बाद भारत को एक बेहतरीन ऑलराउंडर मिलने की उम्मीद जगी.
आईपीएल से कमेंट्री तक का सफर
इरफान पठान और उनके भाई यूसुफ पठान की जोड़ी ने टीम इंडिया में एक समय धमाल मचाया. लेकिन 2012 तक दोनों भाई टीम से बाहर हो गए. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद इरफान पठान ने आईपीएल में अपनी जगह बनाई.
- 2008: प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 3.7 करोड़ में खरीदा.
- 2011: दिल्ली डेयरडेविल्स ने 8.7 करोड़ में टीम में शामिल किया.
- 2017: अंतिम सीजन खेलते हुए उनकी कीमत घटकर सिर्फ 50 लाख रह गई.
- 2020 में उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी और क्रिकेट कमेंट्री में नई पारी शुरू की. लेकिन 2025 में विवादों के चलते उन्हें कमेंट्री पैनल से भी बाहर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सूर्या पलक झपकते उससे पहले धोनी ने सेकंड से भी कम समय में उड़ा दी गिल्लियां; इस तेजी से हर कोई हैरान
क्या राजनीति में उतरेंगे इरफान पठान?
इरफान पठान ने हमेशा राजनीति से दूरी बनाए रखी, लेकिन राजनीतिक बयान देने से नहीं हिचकिचाए. 2012 में गुजरात चुनाव के दौरान वे नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर नजर आए, जिससे अफवाहें उड़ीं कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, उन्होंने राजनीति में आने की बात को नकार दिया.
2024: उनके भाई यूसुफ पठान ने राजनीति में कदम रखा और ममता बनर्जी की पार्टी TMC से लोकसभा चुनाव लड़ा. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज अधीर रंजन चौधरी को हराकर सांसद बनने में सफलता पाई. इरफान पठान ने भाई के लिए जमकर प्रचार किया.
इरफान पठान का अगला कदम?
भले ही क्रिकेट और कमेंट्री से बाहर कर दिया गया हो, लेकिन इरफान पठान की लोकप्रियता कम नहीं हुई है. उनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग मजबूत बनी हुई है. यूट्यूब चैनल और अन्य माध्यमों से वह अपनी मौजूदगी बनाए हुए हैं. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इरफान पठान कोई नया रोल तलाशेंगे? क्या वे राजनीति में एंट्री करेंगे या फिर क्रिकेट से जुड़े किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करेंगे?
ADVERTISEMENT