ग्लेन मैक्सवेल ने अपने नाम किया 'जीरो' का रिकॉर्ड, DRS लेते तो नहीं तोड़ पाते रोहित का ये Record! 

IPL 2025: आउट होने के बाद मैक्सी ने DRS भी नहीं लिया. गोल्डन डक पर आउट हुए मैक्सवेल जब तक पवेलियन पहुंचे, तब स्क्रीन पर उनके विकेट का रिव्यू दिखाया गया. बॉल ट्रैकिंग में बॉल विकेट को मिस कर रही थी.

ग्लेन मैक्सवेल ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड.

ग्लेन मैक्सवेल ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड.

सुमित पांडेय

26 Mar 2025 (अपडेटेड: 26 Mar 2025, 05:21 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मैक्सवेल गोल्डन डक पर आउट होकर बनाया नया रिकॉर्ड

point

DRS नहीं लिया वरना बच सकते थे, लेकिन बिना देखे लौटे पवेलियन

point

स्क्रीन पर दिखा विकेट मिस कर रही थी बॉल, नॉट आउट थे

Glenn Maxwell Zero Record: ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर ग्लेन मैक्सवेल का IPL 2025 में खराब दौर जारी है. पंजाब किंग्स (PBKS) के इस स्टार बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ एक अनचाहा रिकॉर्ड बना डाला. IPL में 19वीं बार शून्य पर आउट होने का. लेकिन असली ड्रामा तब हुआ जब बॉल ट्रैकिंग ने दिखाया कि वो नॉट आउट थे! उन्होंने डीआरएस नहीं लिया, क्योंकि टीवी स्क्रीन पर साफ दिखाई दिया कि बॉल विकेट को मिस कर रही थी.

Read more!

DRS लिया होता तो नहीं बनता ऐसा खराब रिकॉर्ड!

आस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर हों तो किसी भी टीम के लिए घातक हो सकते हैं. वह ऐसे बल्लेबाज हैं कि अकेले अपने दम पर विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच का पासा पलट सकते हैं. लेकिन जब वह पहली बॉल पर आउट हो जाएं तो चर्चा होना लाजिमी है. ऐसा ही हुआ, जब आईपीएल में पंजाब किंग्स के पहले मैच में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे ग्लेन मैक्सवेल गोल्डन डक हो गए. 

ग्लेन मैक्सवेल पहली ही बॉल पर आउट हुए, लेकिन उन्होंने DRS नहीं लिया. जब तक वो पवेलियन पहुंचे, स्क्रीन पर दिखाया गया कि बॉल विकेट मिस कर रही थी. यानी, अगर उन्होंने रिव्यू लिया होता, तो वो नॉट आउट रहते और रोहित शर्मा (18 डक) से आगे नहीं जाते. बता दें कि मैक्सवेल अब तक विराट कोहली की टीम आरसीबी के लिए खेल रहे थे, लेकिन इस बार पंजाब किंग्स ने उन्हें खरीद लिया है.

हैदराबाद की बल्लेबाजी देख क्यों घबराए पैट कमिंस, टीम की जीत पर कैप्टन का चौंकाने वाला बयान?

साई किशोर की फिरकी में फंसे मैक्सवेल

गुजरात के खिलाफ पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस गंवाया और शुभमन गिल ने पहले बॉलिंग चुनी. पंजाब ने 10 ओवर में 104/2 रन बना लिए थे. 11वें ओवर में साई किशोर ने पहले अजमतुल्लाह ओमरजाई (16 रन) को आउट किया, फिर अगली ही गेंद पर मैक्सवेल को फंसा लिया.

मैक्सवेल ने पहली गेंद पर रिवर्स शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह चूक गए. गेंद सीधे पैड पर लगी और अंपायर ने उंगली उठा दी. मैक्सवेल ने बिना रिव्यू लिए पवेलियन लौटने का फैसला किया, लेकिन बाद में जब रिप्ले देखा तो पता चला कि वो बच सकते थे!

IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले टॉप-3 खिलाड़ी

ग्लेन मैक्सवेल – 19 बार
दिनेश कार्तिक – 18 बार
रोहित शर्मा – 18 बार

गुजराज टाइटंस की हार, पंजाब की विजयीं शुरुआत

पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह (5 रन) और प्रियांश आर्या (47 रन, 23 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) ने ओपनिंग की. मैक्सवेल के जल्दी आउट होने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने 20 रन बनाए. पंजाब की टीम दबाव में जरूर आई, लेकिन मध्यक्रम ने संभालने की कोशिश की. इसके बाद गुजरात की टीम ने भी अच्छी लड़ाई लड़ी, शुभमन गिल, जोश बटलर और साईं किशोर ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन टीम को जिता नहीं पाए.

    follow google newsfollow whatsapp