IPL 2025: LSG vs GT के मैच के दौरान मोहम्मद नबील के साथ हुआ ऐसा बड़ा हादसा कि अब स्टेडियम जाने से पहले 10 बार सोचेंगे!

Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans: लखनऊ बनाम गुजरात मैच में निकोलस पूरन ने 7 छक्कों की ताबड़तोड़ पारी खेली. लेकिन, इस बीच एक छक्का दर्शक को भारी पड़ गया. मैच के दौरान लेकिन में बैठे एक युवक के सिर पर बॉल लग गई. इससे वो घायल हो गया और उसके सिर पर 8 टांके आए.

तस्वीर: यूपी तक

तस्वीर: यूपी तक

News Tak Desk

13 Apr 2025 (अपडेटेड: 13 Apr 2025, 05:53 PM)

follow google news

IPL 2025 में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट‌्स और गुजरात टाइटंय के बीच भिड़ंत हुई. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर मुकाबल अपने नाम किया. ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. मैच में एक बार  फिर वेस्टइंडीज विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने धुआंधार पारी खेली. उन्होंने मैच में 7 छक्के लगाए. इस बीच मैच के दौरन एक हदसा भी हो गया, जिससे एक दर्शक को चोट लग गई.

Read more!

सिर पर आकर लगी बॉल 

दरअसल, शनिवार के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के बैट्समैन निकोलस पूरन बैटिंग कर रहे थे. इस बीच उनका एक शॉट स्टैंड्स में बैठे फैन को जाकर लग गया. जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई और वो घायल हो गए. इस बची उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

दोस्त लेकर गए हॉस्पिटल 

आपको बता दें कि घायल हुए दर्शक का नाम मोहम्मद नबील बताया जा रहा है. वो इकाना स्टेडियम में लखनऊ की टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक उनका फेवरेट खिलाड़ी निकोलस पूरन हैं और वो उन्हीं को देखने के लिए स्टेडियम आए हुए थे.

इस बीच जब निकोलस ने छक्का मारा तो सीधा बॉल उनके सिर पर आकर लगी. इसे लेकर अब ये आराेप लगाए जा रहे हैं कि घायल दर्शक की मदद के लिए न तो स्टेडियम के स्टॉफ की तरफ से और न ही क्रिकेट टीम की तरफ से कोई उसकी मदद के लिए सामने आया. उनके दोस्त ही उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए.

सिर पर लगे 8 टांके

जानकारी ने अनुसार पीड़ित नबील के सिर पर 8 टांके लगाए गए हैं. उनका इलाज अभी हॉस्पिटल में  में चल रहा है. नबील के मुताबिक बॉल लगने के बाद उनके प्रति किसी ने भी संवेदना नहीं दिखाई. उनकी मदद के लिए भी कोई आगे नहीं आया.

मैच का हाल

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. मैच के दौरान निकोलस पूरन ने 61, एडन मार्करम ने 58 और आयुष बडोनी ने नाबाद 28 रनों की पारी खेलकर गुजरात टाइटंस को हरा दिया.

वहीं, गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की. मैच में साई सुदर्शन ने 56 और कप्तान शुभमन गिल ने 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. दोनों ने मिलकर 120 रनों की साझेदारी की. गुजरात ने 20 ओवर में छह विकेट पर 180 रन बनाए.

ये भी पढ़िए: चहल और RJ महवश की कहानी में नया ट्विस्ट, खुलकर आ गईं सामने!

 

    follow google newsfollow whatsapp