भारत में IPL 2025 का रोमांच चरम पर है. हर दिन रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसी बीच फ्रैंचाइजी भी सोशल मीडिया खूब एक्टिव हैं. इसके जरिए ये अपने फैंस के साथ जुड़ने की पूरी कोशिश कर रही हैं. इस बीच पंजाब किंग्स की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने फैंस को नाराज कर दिया है, जिसके चलते अब फ्रैंचाइजी की खूब ट्रोलिंग हो रही है. आइए आपको खबर में पूरा मामला बताते हैं.
ADVERTISEMENT
'सरपंच साहब' वाली पोस्ट से भड़के फैंस
दरअसल, पंजाब किंग्स ने हाल ही में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के बाद एक्स (पहले ट्विटर) पर एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का एक बयान लिखा हुआ था. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया था- 'सरपंच साहब को पता था '(Sarpanch Saab knew it!). जैसे ही ये पोस्ट वायरल हुआ तो कई फैंस इससे नाराज हो गए. उनका कहना था कि भारत में केवल एक ही 'सरपंच' हैं और वो भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह हैं.
फैंस की नाराजगी और बढ़ी
बता दें कि पेरिस ओलंपिक के दौरान भारतीय हॉकी टीम के ड्रैग फ्लिक एक्सपर्ट हरमनप्रीत सिंह को कमेंटेटर सुनील तनेजा ने 'सरपंच' कहा था. इसके पीछे की वजह ये थी कि वो टीम की कप्तानी कर रहे थे. ऐसे में जब पंजाब किंग्स ने अपने पोस्ट में 'सरपंच' शब्द का इस्तेमाल किया, तो सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कई यूजर्स ने हरमनप्रीत सिंह की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि केवल वही असली 'सरपंच' हैं.
पंजाब किंग्स की सफाई भी नहीं आई रास
इस विवाद के बाद पंजाब किंग्स ने एक और पोस्ट किया, जिसमें लिखा गया, 'आप अपना सरपंच रखिए, हम हमारा रख लेते हैं.' उनके इस पोस्ट के बाद फैंस की नाराजगी और बढ़ गई.
कई यूजर्स ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि हरमनप्रीत सिंह भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हैं. वे राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए वे ही 'सरपंच' हैं. वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि पंजाब की फ्रैंचाइजी को अपने राज्य के खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिए और इस तरह की पोस्ट करने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़िए: रणवीर अल्लाहबादिया ने 'द रणवीर शो' के साथ की धमाकेदार वापसी, वीडियो में कही ये बातें
ADVERTISEMENT