इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू का एक बयान काफी चर्चा में है. टीम के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) का दावा है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का जलवा पूरे भारत में है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैन्स के लिए उनकी दीवानगी किसी और ही स्तर पर है. हजारों लोग बस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. अंबाती रायुडू ने आरोप लगाया कि ये जबरदस्त फैनबेस खुद CSK फ्रेंचाइज़ी के लिए नुकसानदेह साबित हो रहा है.
ADVERTISEMENT
ESPNCricinfo से बातचीत में रायुडू ने कहा- "हम भी धोनी से प्यार करते हैं, हम भी उन्हें बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं, लेकिन कई बार जब आप बैटिंग करने जाते हैं, तो भीड़ चाहती है कि आप आउट हो जाएं, ताकि धोनी को खेलने का मौका मिले. यह स्थिति टीम के बाकी खिलाड़ियों के लिए थोड़ी मुश्किल हो जाती है. "
रायुडू ने आगे कहा- 'यह थोड़ा अजीब लगता है और मैं नहीं समझता कि यह खेल के लिए सही है. अगर आप CSK में नए खिलाड़ी हैं, तो यह आपके लिए काफी मुश्किल साबित हो सकता है.'
कौन हैं अंबाती रायुडू?
39 वर्षीय अंबाती रायुडू साल 2010 से आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. वे दो सबसे सफल टीमें में खेल चुके हैं. वे मुंबई इंडियंस के साथ 2010 से 2027 तक जुड़े रहे. वे चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2018-23 तक खेले. MI और CSK का हिस्सा रहते हुए, रायडू ने 5 IPL खिताब भी जीते हैं.
विस्फोटक बल्लेबाज और फिल्डर रहे हैं रायुडू
रायुडू जो क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं वे अपने विस्फोटक बल्लेबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाने जाते रहे हैं. ऑफ स्पिन गेंदबाजी के अलावा कभी-कभी विकेट के पीछे बतौर विकेटकीपर गेंद लपकते भी देखे गए.
महज 16 साल की उम्र में, रायुडू साल 2002 में अंडर-19 एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 177 रन बनाकर काफी चर्चा में आ गए थे. रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए खेलते हुए वे दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. साल 2004 में रायुडू को आईसीसी अंडर-19 के वर्ल्ड कप में कप्तानी का मौका दिया गया.
विवादों में भी रहे रायुडू
मध्यम क्रम के बल्लेबाज रायुडू का विवादों से चोली-दामन का साथ रहा. रायुडू की क्रिकेट जर्नी में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब 2007 में वे बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों के खिलाफ इंडियन क्रिकेट लीग शामिल हो गए. ईसीएल को "विद्रोही लीग" माना जाता था, और इसमें खेलने वाले खिलाड़ियों के करियर पर संकट आ गया. हालांकि, जब 2009 में आईसीएल भंग हुई, तो रायुडू ने बीसीसीआई से माफी मांग ली.
सन्यास लेने का फैसला फिर पलट गए रायुडू
बात 2022 की है. रायुडू ने अचानक आईपीएल को उस वर्ष का आखिरी सीजन बताकर सन्यास की घोषणा कर दी. हालांकि कुछ ही देर में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट भी कर दिया. इससे पहले 2018-19 में उन्हें भारत के लिए वनडे में नंबर 4 पर आजमाया गया, लेकिन निरंतर मौके न मिलने के कारण वे टीम से बाहर हो गए. अंततः 2019 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी.
रायुडू का जन्म 23 सितंबर 1985 को आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में हुआ. उनके पिता संबाशिव राव अभिलेखागार विभाग में काम करते थे. रायुडू को क्रिकेटर बनाने में इनके पिता ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया. रायुडू की शादी चेन्नुपल्ली विद्या से हुआ है और उनके दो बच्चे हैं.
यह भी पढ़ें:
ग्लेन मैक्सवेल ने अपने नाम किया 'जीरो' का रिकॉर्ड, DRS लेते तो नहीं तोड़ पाते रोहित का ये Record!
ADVERTISEMENT