आईपीएल में अब तक अजेय चल रही दिल्ली कैपिटल्स यानि डीसी को रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने मैदान में हार का सामना करना पड़ा. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में चर्चा करुण नायर की आईपीएल में वापसी की भी रही. तीन साल बाद आईपीएल में लौटे करुण नायर ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत के मुहाने तक ले गए. मैच में करुण नायर और बुमराह के बीच विवाद ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं.
ADVERTISEMENT
टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाज़ी करते हुए 205 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 33 गेंदों में 59 रन की शानदार पारी खेली. रयान रिकेल्टन (41), सूर्यकुमार यादव (40) और नमन धीर (38 नाबाद) की धमाकेदार पारियां खेलीं. वहीं, दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए.
दिल्ली ने नायर को 50 लाख में खरीदा
दिल्ली कैपिटल्स जब 206 रनों का पीछा करने उतरी, तो यह लक्ष्य बेहद मुश्किल लग रहा था. लेकिन करुण नायर ने सबको हैरान कर दिया. 33 वर्षीय करुण नायर जब एक बार फिर IPL ऑक्शन में अनसोल्ड होने ही वाले थे, तब उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने उन पर भरोसा जताते हुए नवंबर नीलामी में उन्हें ₹50 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा था. करुण ने भी अपनी फ्रैंचाइजी का भरोसा जीतते हुए पोरेल के साथ 119 रनों की साझेदारी में 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जो सात साल बाद उनका पहला आईपीएल अर्धशतक था.
करुण ने लगभग तीन साल बाद आईपीएल में वापसी की और 12 चौके, 5 छक्कों की मदद से मात्र 40 गेंदों में 89 रन ठोक डाले. उनके क्लासिक शॉट्स ने जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. हालांकि, उनकी यह विस्फोटक पारी दिल्ली को जीत नहीं दिला सकी.
करुण नायर की वापसी का संदेश
करुण नायर की इस पारी ने न केवल उनकी प्रतिभा को दिखाया, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि वह टी20 क्रिकेट में भी प्रभावी हो सकते हैं. रणजी ट्रॉफी और विजय हज़ारे ट्रॉफी में शानदार घरेलू सत्र के बाद करुण ने आईपीएल में अपनी इस पारी से चयनकर्ताओं और अन्य खिलाड़ियों को अपनी क्षमता का साफ नज़ारा दिखाया. उनकी एक पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट, जिसमें उन्होंने लिखा था, "प्रिय क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो," इस पारी के बाद फिर से वायरल हो गई.
IPL में नया बागी? सस्पेंशन का खतरा और लाखों का जुर्माना, फिर भी नहीं रुका LSG का ये धांसू क्रिकेटर
करुण नायर और जसप्रीत बुमराह का विवाद
मैच में केवल करुण के बल्ले ने ही नहीं, बल्कि उनके और बुमराह के बीच हुए विवाद ने भी रोमांच बढ़ा दिया. जब करुण रन ले रहे थे, तब वह गलती से बुमराह से टकरा गए. इस पर बुमराह ने नाराज़गी जताई और इसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. बुमराह का मानना था कि यह टक्कर जानबूझकर की गई थी. इस पर करुण ने सफाई देते हुए माफी मांगी, लेकिन बुमराह ने उसे स्वीकार नहीं किया. बुमराह के ऐसा करने पर करुण ने मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या से भी बात की और मनमुटाव को ठीक करने की कोशिश की.
इस बीच रोहित शर्मा के मज़ाकिया रिएक्शन ने सभी का ध्यान खींचा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई फैंस और कमेंटेटरों ने बुमराह की प्रतिक्रिया को ज़रूरत से ज़्यादा माना. उनका मानना था कि बुमराह करुण की बल्लेबाज़ी से निराश थे.
दिल्ली का पतन और मुंबई की जीत
19वें ओवर में दिल्ली के बल्लेबाज़ों की खराब रनिंग ने मुंबई को फायदा पहुंचाया. एक ही ओवर में दिल्ली ने तीन रन आउट विकेट गंवाए और पूरी तरह से जीता हुआ मैच मुंबई के हवाले कर दिया. अंततः दिल्ली 193 रनों पर सिमट गई और मुंबई ने 12 रनों से रोमांचक जीत हासिल की. यह आईपीएल 2025 में दिल्ली की पहली हार थी और मुंबई की 6 मैचों में दूसरी जीत.
इनपुट- न्यूज तक के लिए इंटर्न गितांशी शर्मा
ADVERTISEMENT