गुवाहाटी में हो रहा मैच आईपीएल की दो फिसड्डी टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ था. कोई इस बात पर नजरें टिकाए था कि धोनी मैच फिनिशर बनकर फिर टीम को जिता लेंगे. कोई इस बात की दुआ कर रहा था कि राजस्थान रॉयल्स की लगातार हार का सिलसिला तो टूटा. जिनको मैच के अलावा भी कुछ देखना था उनके लिए निकला चौदहवीं के चांद जैसा कुछ.
मलायका अरोड़ा एक्ट्रेस हैं, मॉडल हैं, टीवी के म्यूजिकल रियलिटी शोज को जज करती हैं. न पहले कोई बड़ी फिल्म आई, न अब कोई आने वाली है लेकिन 24x7 सालों भर चर्चा में रहने वाली मलायका फिर चर्चा में हैं. पर्सनल लाइफ को लेकर खूब हेडलाइन में रहने वाली मलायका की लाइफ में फिर कुछ नई हलचल है. कहने-सुनने वालों के कान खड़े हैं.
ADVERTISEMENT
क्या मलायका, संगाकारा को डेट कर रही हैं ?
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच चल रहा था. मलाइका अरोड़ा, राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहनकर टीम के डग आउट में श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर रहे कुमार संगाकारा के साथ बैठी दिखीं. इस दौरान हॉटस्टार के कैमरामैन ने इतनी बार मलाइका को दिखाया कि लोगों को मौका मिल गया. अब इसे अटकलें कह लीजिए या अनुमान या ब्रेकिंग न्यूज कि मलायका अरोड़ा कुमार संगाकारा के साथ डेट कर रही हैं.
राजस्थान रॉयल्स के रंग में रंगी दिखीं मलाइका
इस मैच में मलाइका जिस राजस्थान रॉयल्स के रंग में रंगी दिखीं उसी टीम के डायरेक्टर कुमार संगाकारा हैं. संगाकारा अब क्रिकेट तो नहीं खेलते लेकिन आईपीएल में एक्टिव हैं. डायरेक्टर, कोच, मेंटॉर बनकर पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद के बाद राजस्थान रॉयल्स को लीड कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा की आईपीएल टीम है.
8 साल तक अर्जुन कपूर से रिलेशनशिप में रहीं
अरबाज खान से तलाक होते हुए मलाइका अरोड़ा की रिलेशनशिप शुरू हुई श्रीदेवी के पति बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर से. अर्जुन कपूर से 12 साल बड़ी होने के बाद भी मलायका करीब 8 साल तक रिलेशनशिप में रहीं. यंग लड़के साथ डेटिंग को लेकर मलायका खूब ट्रोल हुईं लेकिन प्यार चट्टान जैसा इतना मजबूत कि सब सह लिया. लोग शादी वाले रिलेशनशिप के इंतजार में थे. दोनों ने रिलेशनशिप कन्फर्म भी की लेकिन 2024 में अचानक दोनों ने ब्रेक अप अनाउंस कर दिया.
उस समय लोग इस इंतजार में थे कि मलाइका की लाइफ में अब नया कौन आ रहा है. आईपीएल मैच में घंटों तक कुमार संगाकारा के साथ देखकर लोगों ने मान लिया कि अब मलाइका संगाकारा को डेट कर रही हैं. डेटिंग की इन अटकलों पर न तो मलाइका ने रिएक्ट किया, न संगाकारा ने. अगर सचमुच मलाइका और कुमार संगाकारा के बीच कुछ चल रहा है तो ये तूफान से पहले की हलचल है. आईपीएल मैच से पहले कभी संगाकारा और मलाइका को साथ नहीं देखा गया.
दो बच्चों के पिता हैं संगाकारा
कुमार संगाकारा 2000 से 2015 तक ऑल फॉर्मेट के धाकड़ श्रीलंकन क्रिकेटर रहे हैं. 2003 से शादीशुदा हैं और दो बच्चों के साथ पत्नी येहाली के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ इन्जॉय कर रहे हैं. उन्होंने अपनी लव लाइफ पर्दे में नहीं रखी. अक्सर पब्लिक इवेंट्स में पत्नी को लेकर आते रहे. 2020 में भारत-श्रीलंका मैच में संगाकारा की पत्नी को लेकर इरफान पठान के कुछ खराब बोल देने से बड़ा विवाद भी हुआ था. संगाकारा कभी इस बात के लिए चर्चा में भी नहीं रहे कि उसको डेट कर रहे हैं या उससे अफेयर चल रहा है. मलाइका अरोड़ा के साथ होने से चर्चा जरूर शुरू हुई है.
हेयर स्टाइलिस्ट के साथ जुड़ा था मलाइका का नाम
पिछले साल दिसंबर में हेयर स्टाइलिस्ट राहुल विजय के साथ भी मलाइका की डेटिंग की चर्चा शुरू हुई थी. कहा गया कि राहुल विजय उनके बेटे अरहान के स्टाइलिस्ट हैं. इसलिए उनके दोस्त हैं. हालांकि मुंबई के एक कॉन्सर्ट के बाद मलाइका ने राहुल विजय के साथ एक सेल्फी भी पोस्ट की थी. उसी सेल्फी ने डेटिंग रूमर्स को हवा दी लेकिन बात आगे नहीं बढ़ी.
मलाइका की लाइफ स्टाइल, स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर भी कम चर्चा नहीं होती. पार्टियों से लेकर पूल तक मलाइका की ड्रेसिंग सेंस से लेकर उनकी फैमिली लाइफ, रिलेशनशिप-हर बात पर ट्रोल की शिकार बनती हैं. अब तो अक्सर ये भी बात भी होती है कि फिफ्टी प्लस होकर भी ऐसी क्यों हैं मलाइका. ट्रोल्स की मलाइका ने कभी परवाह नहीं की. बचपन से रिलेशनशिप को टूटते देखा. आज भी कभी जुड़ते, कभी टूटते रिलेशनशिप के साथ बढ़ती जा रही हैं. खान परिवार की बहू होने के बाद भी सेल्फ मेड मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की पेज 3 सर्किल की चर्चित चेहरा हैं.
एक्ट्रेस बनना था लेकिन डांसिंग दिवा बन गईं
51 साल की मलायका अरोड़ा को बॉलीवु़ड में फिल्में करते हुए 28 साल होने जा रहे हैं. 1998 में शाहरुख खान की फिल्म दिल से का आइटम नंबर छैयां-छैयां मूविंग ट्रेन में पिक्चराइज किया गया था. पिक्चर से कहीं ज्यादा छैयां-छैयां सॉन्ग सुपर हिट हुआ. इसी के साथ मलायका का करियर चल निकला. मलायका को बनना तो एक्ट्रेस था लेकिन बन गईं बॉलीवुड की डांसिंग दिवा बन गईं.
बॉलीवुड की कोई सक्सेसफुल एक्ट्रेस नहीं हैं. क्सेसफुल एक्ट्रेस नहीं हैं. मलायका ने एज ए लीड एक्ट्रेस तो फिल्में न के बराबर की. जो फिल्में मिलीं उसमें ज्यादातर कैमियो, स्पेशल अपीयररेंस या आइटम नंबर किए. शाहरुख खान के साथ की छैयां, छैयां, अक्षय कुमार के साथ अनारकली डिस्को चली, सलमान खान के साथ मुन्नी बदनाम हुई जैसे आइटम सॉन्ग फिल्मों से कहीं ज्यादा सुपर डुपर हिट रहे.
मलायका ने जब करियर शुरू किया तब ही बड़ा रिस्क लिया. 1998 में उन्होंने अरबाज खान से शादी कर ली. अरबाज खान मशहूर डॉयलॉग राइटर सलीन खान के दूसरे बेटे और सलमान खान के छोटे भाई हैं. मलायका अरोड़ा के साथ जुड़े खान सरनेम ने खूब फेम दिलाया. हालांकि इसका कोई फायदा एक्ट्रेस बनने में काम नहीं आया. मलायका ने जितने आइटम नंबर किए वो खान खानदार की बहूरानी बनकर किए. खान परिवार ने कभी बंदिशें नहीं लगाईं.
एड शूट के दौरान मलाइका और अरबाज की हुई थी मुलाकात
कहा जाता है कि एक एड शूट के दौरान मलाइका और अरबाज मिले थे. करीब 5 साल तक डेट किया. तब अरबाज भी फिल्म लाइन में करियर बनाने का स्ट्रगल कर रहे थे. मलाइका ने ही अरबाज को प्रपोज किया. दोनों ने क्रिश्चियन और इस्लामिक रिवाजों से दो बार शादी की. 2022 में मलायका और अरबाज ने बेटे अरहान को जन्म दिया. करीब 19 साल तक अरबाज के साथ रहने के बाद एक और धमाका किया जब 2017 में अरबाज और तलाक ने तलाक ले लिया. मलायका ने कोर्ट से बेटे की कस्टडी भी हासिल कर ली. अरबाज को सिर्फ मिलने-जुलने का राइट मिला. तलाक के बाद अरबाज से मलाइका को 15 करोड़ रुपए की एलिमनी मिली थी. तलाक के बाद अरबाज ने 2024 में शूरा खान से दूसरी शादी की लेकिन मलाइका की रिलेशनशिप के सिर्फ चर्चे हैं. हालांकि अरबाज और सलमान की फैमिली से मलाइका का कनेक्शन आज भी जुड़ा है. पिछले साल मलाइका की पिता अनिल मेहता के बालकनी से गिरने से मौत हुई तो शोक के घड़ी में अरबाज मलाइका के साथ खड़े दिखे.
पेरेंट्स के सेपरेशन ने जिंदगी पर पड़ा बड़ा असर
मलाइका जब 11 साल और छोटी बहन अमृता अरोड़ा जब 6 साल की थीं जब क्रिश्चियन मां जॉयस पॉलीकार्प और पंजाबी पिता अनिल मेहता का तलाक हो गया. मां ने ही अकेले दोनों बेटियों की परवरिश की थी. मलाइका ने एक इंटरव्यू में कहा कि पेरेंट्स के सेपरेशन ने उनकी जिंदगी पर बड़ा असर डाला. हालांकि तलाक के बाद भी मां जॉयस और पिता अनिल कई सालों से साथ रह रहे थे. जॉयस ने ये खुलासा तब किया तब अनिल मेहता की मौत हो गई थी.
मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान अब 23 साल के हैं. यूट्यूब पर चैट शो चलाते हैं. चाचा सलमान खान अरहान को डूड पुकारते हैं. हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि मां-पिता के अलग होने के बाद डूड को अपना रास्ता, अपना परिवार खुद बनाना होगा. अरहान ने अभी तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा. लेकिन ऐसी चर्चा है कि अरहान की लॉन्चिंग सलमान खान करने की तैयारी में है. बस डूड तैयार होना चाहिए.
100 करोड़ है नेटवर्थ, टीवी के करती हैं 6 से 8 लाख चार्ज
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की अमीर एक्ट्रेस में से हैं जिनकी नेटवर्थ 100 करोड़ मानी जाती है. बॉलीवुड शादीज डॉट क़ॉम की रिपोर्ट के मुताबिक फिफ्टी प्लस होकर भी मलाइका एक आइटम नंबर के डेढ़ करोड़ और टीवी एपिसोड के 6 से 8 लाख चार्ज करती हैं. रियलिटी शोज के लिए फी 70 से डेढ़ करोड़ होती है.करीब 30 ब्रैंड्स के लिए एड भी करती हैं. बांद्रा में उनका अपार्टमेंट 15 करोड़ का माना जाता है. लक्जरी कारों की शौकीन मलाइका के पास करीब ऑडी, बीएमडब्ल्यू, रेज रोवर जैसी कई कारें हैं जिनकी कीमत 6 करोड़ मानी जाती है. उन्होंने अलग-अलग तरह के बिजनेस में भी इन्वेस्ट भी किया हुआ है.
ये भी पढ़िए: आरा में एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने मंच से ऐसा क्या देख लिया कि भड़क गईं, दर्शकों को खूब सुना दिया, वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT