आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए हाई-वोल्टेज मुकाबले में उस वक्त सनसनी मच गई. जब राजस्थान के स्टार बल्लेबाज रियान पराग का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को हुए इस मैच में आउट के एक विवादित फैसले से रेयान पराग को इतना भड़का दिया कि उन्होंने न सिर्फ अंपायर से तीखी नोकझोंक की, बल्कि गुस्से में अपना बल्ला भी तोड़ डाला.
ADVERTISEMENT
राजस्थान रॉयल के धांसू बल्लेबाज रेयान पराग के गुस्से का वीडियो अब वायरल हो रहा है. बता दें कि बुधवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को बड़े अंतर से हरा दिया.
पारी का ढहना और पराग की उम्मीद
मैच में गुजरात टाइटंस ने 218 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. जवाब में राजस्थान की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं थी, महज 12 रन पर 2 विकेट गंवा चुके थे. तभी कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने कमान संभाली. दोनों ने 48 रनों की साहसिक साझेदारी कर टीम को संकट से निकालने की कोशिश की. पराग के बल्ले से रन बरस रहे थे और ऐसा लग रहा था. राजस्थान इस मुश्किल लक्ष्य को पार कर लेगा. लेकिन तभी एक ऐसा मोड़ आया, जिसने सब कुछ बदल दिया.
विवाद का जन्म: आउट या नॉट आउट?
गुजरात के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया की एक गेंद ऑफ स्टंप से बाहर जाती दिख रही थी. पराग ने शॉट खेलने की कोशिश की, गेंद हल्का सा किनारा लेती हुई जोस बटलर के दस्तानों में समा गई. ऑन-फील्ड अंपायर ने बिना देर किए पराग को आउट दे दिया. गुस्से से तिलमिलाए पराग ने तुरंत रिव्यू मांगा, लेकिन थर्ड अंपायर के फैसले ने आग में घी डालने का काम किया. रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बटलर तक पहुंची थी, लेकिन पराग का बल्ला जमीन से भी टकराया था.
अल्ट्राएज में एक हल्की-सी हलचल दिखी, जो गेंद के किनारा लेने से ठीक पहले की थी. फिर भी, थर्ड अंपायर ने ऑन-फील्ड कॉल को सही ठहराया और पराग को पवेलियन लौटने का हुक्म सुना दिया.
अंपायर से बहस, बल्ले पर गुस्सा
यह फैसला पराग को रास नहीं आया. मैदान पर ही उनका पारा चढ़ गया, और उन्होंने अंपायर से तीखी बहस शुरू कर दी. गुस्से में कुछ बोलते हुए वह अनमने ढंग से पवेलियन की ओर बढ़े, लेकिन उनका गुस्सा अभी ठंडा नहीं हुआ था. मैदान से बाहर निकलते ही पराग ने अपना बल्ला टनल की दीवार पर पूरी ताकत से दे मारा, जिसकी गूंज स्टेडियम में सबको सुनाई दी. यह नजारा देखकर फैंस और कमेंटेटर्स दंग रह गए.
ये भी पढ़ें: CSK की चौथी करारी हार, क्या IPL 2025 में खत्म हो गई है धोनी की पॉवर!
फैंस के साथ भी हल्का विवाद
यह पहली बार नहीं था जब पराग चर्चा में आए. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुवाहाटी में मिली जीत के बाद भी एक घटना ने सुर्खियां बटोरीं थी. स्टैंड-इन कप्तान के तौर पर टीम को जीत दिलाने के बाद पराग ने ग्राउंड स्टाफ के साथ सेल्फी ली, लेकिन फोटो खिंचवाने के बाद उन्होंने स्टाफ की ओर फोन उछाल दिया. सोशल मीडिया पर इसे "अभद्र व्यवहार" कहकर उनकी आलोचना हुई.
गुवाहाटी में जीत, पर चर्चा में गुस्सा
आईपीएल 2025 की शुरुआत में दो हार झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने पराग की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से मात दी थी. गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में यह उनका आखिरी होम मैच था, जहां असम के इस लोकल हीरो ने टीम को हौसला दिया. लेकिन मैदान पर उनका यह गुस्सैल रवैया और विवादित हरकतें अब भी फैंस के बीच बहस का मुद्दा बनी हुई हैं. रियान पराग का यह उग्र अंदाज उनके करियर पर सवाल खड़े कर रहा है. क्या वह अपने शानदार खेल से पहचान बनाएंगे, या विवादों की वजह से सुर्खियों में रहेंगे?
ADVERTISEMENT