संजीव गोयनका का गुस्सा फिर आउट ऑफ कंट्रोल! LSG मालिक के सामने 27 करोड़ी ऋषभ पंत की हालत खराब

Rishabh Pant-Sanjiv Goenka : द‍िल्ली कैप‍िटल्स (DC) की अप्रत्याशित जीत के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका ने कप्तान ऋषभ पंत और कोच जस्टिन लैंगर से बात की. इस बाचतीत ने ने पिछले आईपीएल में केएल राहुल की घटना की याद दिला दी.

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी पंत और गोयनका के बीच का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी पंत और गोयनका के बीच का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

न्यूज तक

25 Mar 2025 (अपडेटेड: 25 Mar 2025, 05:09 PM)

follow google news

Sanjiv Goenka-Rishabh Pant controversy: आईपीएल सिर्फ क्रिकेट का मैदान ही नहीं, बल्कि बिजनेस और एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है. टीम के प्रदर्शन से न सिर्फ खिलाड़ी बल्कि मालिक भी सीधे प्रभावित होते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान ऋषभ पंत के बीच, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है.

Read more!

मैच के बाद संजीव गोयनका और ऋषभ पंत की बातचीत का 9 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो गया. इसमें संजीव गोयनका गैलरी से बाउंड्री लाइन पर आकर पंत से बात करते दिखे. वीडियो में कुछ भी असामान्य नहीं दिखा, लेकिन ऋषभ पंत की बॉडी लैंग्वेज और गंभीर माहौल ने चर्चाओं को जन्म दे दिया. लोगों ने मान लिया कि यह वही कहानी है जो पिछले साल केएल राहुल के साथ हुई थी. यहां पर भी ऋषभ पंत की हालत खराब दिखाई दी. बता दें कि आईपीएल का सबसे महंगा सौदा 27 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम लखनऊ के लिए खरीदा है.

पिछले साल केएल राहुल पर भड़के थे गोयनका

2024 के आईपीएल में जब लखनऊ सुपरजायंट्स सनराइजर्स हैदराबाद से 10 विकेट से हार गई थी, तो लाइव टेलीकास्ट में संजीव गोयनका को केएल राहुल को डांटते हुए देखा गया था. इसके बाद राहुल ने टीम छोड़ दी और इस बार दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े. अब जब LSG ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा और टीम ने खराब शुरुआत की, तो फैंस को लगा कि वही हाल पंत का भी होने वाला है.

ऋषभ पंत का प्रदर्शन सवालों के घेरे में

ऋषभ पंत आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और उन्हें LSG का कप्तान बनाया गया. पहले मैच में वह बल्ले से फ्लॉप रहे और 0 पर आउट हो गए. वहीं, अंतिम ओवर में मोहित शर्मा को स्टंप करने का मौका भी उन्होंने गंवा दिया, जिससे टीम मैच हार गई. इस हार के बाद संजीव गोयनका का पंत से मैदान पर आकर बातचीत करना कई सवाल खड़े कर गया.

गोयनका की 'Giant' महत्वाकांक्षाएं

संजीव गोयनका सिर्फ स्पोर्ट्स एंथुजियास्ट नहीं, बल्कि स्पोर्ट्स बिजनेसमैन हैं. उनके तीन टीमों के नाम में 'सुपरजायंट्स' शब्द जुड़ा हुआ है- लखनऊ सुपरजायंट्स (IPL), Durban's Super Giants (SA20 लीग), मोहन बागान सुपरजायंट्स (ISL फुटबॉल). उनके पास इंग्लैंड की 'द हंड्रेड' लीग में भी हिस्सेदारी है.

LSG को आईपीएल चैंपियन बनाने के लिए गोयनका ने इस बार 19 प्लेयर्स पर 119 करोड़ खर्च किए, जिसमें पंत को 27 करोड़ देकर कप्तान बनाया गया. जहीर खान, जस्टिन लैंगर और MSK प्रसाद को टीम मैनेजमेंट में जोड़ा, लेकिन शुरुआत खराब रही.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सूर्या पलक झपकते उससे पहले धोनी ने सेकंड से भी कम समय में उड़ा दी गिल्लियां; इस तेजी से हर कोई हैरान

कितने अमीर हैं संजीव गोयनका?

संजीव गोयनका की नेट वर्थ 4 बिलियन डॉलर (₹33,000 करोड़) से ज्यादा है. वह आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरमैन हैं, जिसमें सीईएससी लिमिटेड, सारेगामा, स्पेंसर्स रिटेल, फर्स्ट सोर्स और Too Yumm जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं. वह भारत के टॉप 100 अमीरों में शुमार हैं और दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों की लिस्ट में 949वें स्थान पर हैं.

उनके पिता आरपी गोयनका ने 1979 में आरपीजी ग्रुप की स्थापना की थी. बाद में हर्ष गोयनका और संजीव गोयनका के बीच ग्रुप का बंटवारा हुआ, जिसमें हर्ष को सिएट, केईसी इंटरनेशनल, जेनसार जैसे बिजनेस मिले और संजीव ने आरपीएसजी ग्रुप संभाला.

क्या ऋषभ पंत का भी होगा केएल राहुल जैसा हाल?

फिलहाल, संजीव गोयनका ने सोशल मीडिया पर सफाई दी और पंत के साथ हंसते हुए फोटो शेयर की, लेकिन फैंस अभी भी इसे डैमेज कंट्रोल मान रहे हैं. LSG का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से है, जहां टीम के प्रदर्शन से ही साफ होगा कि गोयनका का गुस्सा ठंडा हुआ या फिर कोई नया विवाद जन्म लेने वाला है.

    follow google newsfollow whatsapp