VIDEO: जब केएल राहुल ने संजीव गोयनका को किया इग्नोर, लखनऊ-Delhi मैच की जमकर चर्चा

दिल्ली कैपिटल्स की जीत, लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक की खामोशी और KL राहुल का 'साइलेंट स्लेज' IPL 2025 का सबसे चर्चित पल कैमरे में कैद हो गया.

दिल्ली और लखनऊ के मैच में राहुल ने किया गोयनका को इग्नोर.

दिल्ली और लखनऊ के मैच में राहुल ने किया गोयनका को इग्नोर.

न्यूज तक

23 Apr 2025 (अपडेटेड: 23 Apr 2025, 08:10 PM)

follow google news

IPL में हर साल कोई न कोई मोमेंट वायरल होता है, लेकिन इस बार का सबसे बड़ा "मास्टरस्ट्रोक" शायद KL राहुल ने मैदान के बाहर खेला. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ़ से शानदार पारी खेलकर जब उन्होंने अपनी पुरानी टीम लखनऊ सुपरजायंट्स को हराया, तो जितना शोर मैदान में था, उससे कहीं ज़्यादा चर्चा उनके 'ठंड' हैंडशेक की हो रही है.

Read more!

मैच खत्म होते ही KL राहुल सीधा टीम लाइन में लगे और लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका की ओर बढ़े. कैमरे ऑन थे, सोशल मीडिया तैयार था और सबको उस 'रीयूनियन' का इंतज़ार था, लेकिन जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया. राहुल ने बिना आंख मिलाए, एक बेहद औपचारिक और हड़बड़ी भरा हैंडशेक किया और आगे बढ़ गए.

कोल्ड हैंडशेक और सोशल मीडिया पर तूफान

गोयनका मुस्कराने की कोशिश करते दिखे, उनके बेटे भी साथ खड़े थे, लेकिन माहौल में एक अजीब सी खामोशी थी, जैसे कुछ अधूरा रह गया हो. भारत के क्रिकेटर हनुमा विहारी ने ट्विटर पर लिखा, “Cold hand-shake”, और फिर तो सोशल मीडिया पर तूफ़ान आ गया. मीम्स, थ्योरीज़ और पुरानी क्लिप्स की बाढ़ सी आ गई.

पीछे की कहानी: कप्तानी से खटास तक

यह महज़ एक इत्तेफ़ाक नहीं था. IPL 2024 में एक वायरल वीडियो में संजीव गोयनका को राहुल पर गुस्से में बरसते देखा गया था, जब LSG को SRH से करारी हार मिली थी. वह पल, जिसने शायद राहुल और LSG के रिश्ते को हमेशा के लिए बदल दिया. मेगा ऑक्शन से पहले राहुल ने टीम छोड़ दी थी.

आधिकारिक बयान में उन्होंने "फ्रीडम और रिलैक्स्ड ड्रेसिंग रूम" की बात कही, लेकिन टीम के अंदर से जो बातें निकलीं, वो कुछ और ही थीं, दबाव, मतभेद और भरोसे की दरार की कहानियां सामने आ रहीं थी. अब राहुल DC के लिए खेल रहे हैं, आज़ाद, शांत और खतरनाक और उन्होंने अपने बल्ले से बता दिया कि असली जवाब कैसे दिया जाता है.

इतिहास रचने वाला बल्ला

लखनऊ के खिलाफ नाबाद 57 रन सिर्फ एक पारी नहीं थी, वो एक स्टेटमेंट था. राहुल अब IPL इतिहास में सबसे तेज़ 5000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं, सिर्फ 130 पारियों में. इस लिस्ट में उन्होंने डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, AB डिविलियर्स और शिखर धवन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया.

गोयनका की सफाई: 'राहुल हमेशा परिवार रहेगा'

बवाल बढ़ता देख संजीव गोयनका ने भी चुप्पी तोड़ी. एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा, “KL राहुल हमेशा परिवार रहेगा. वो शरीफ़ इंसान है और ईमानदार खिलाड़ी भी.” उनके शब्दों में अपनापन था, लेकिन सोशल मीडिया का तापमान ठंडा नहीं हुआ. फैंस को जो दिखा, वो छुपाया नहीं जा सकता, एक रिश्ते की खामोश कहानी.

IPL की स्क्रिप्ट में अब अगला चैप्टर?

क्रिकेट सिर्फ रन और विकेट का खेल नहीं रह गया. IPL में इमोशन, इगो और एक्सप्रेशन सब चलता है. KL राहुल का ये ठंडा हैंडशेक सिर्फ एक पल नहीं था, वो एक "मौन बगावत" थी. उन्होंने कहा कुछ नहीं, लेकिन सब कुछ कह दिया. दिल्ली कैपिटल्स को अगर इस बार ट्रॉफी जीतनी है, तो KL राहुल का ये एटीट्यूड उनका सबसे बड़ा हथियार बन सकता है, शांत, लेकिन घातक.

इनपुट- इंटर्न गितांशी शर्मा

    follow google newsfollow whatsapp