IPL 2025: विराट कोहली का ये डांस मिस तो नहीं किया, कोलकाता पर जीत से पहले शाहरुख के साथ हिला दिया मंच

IPL 2025 Virat Dance: आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी की शाम कमाल की रही, कोलकाता के ईडन गार्डन में धूम मच गई, जब मंच पर शाहरुख खान के गाने झूमे जो पठान पर विराट कोहली ने स्टेप लगाए तो लोग दीवाने हो गए. 

आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख के साथ विराट का डांस वायरल.

आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख के साथ विराट का डांस वायरल.

सुमित पांडेय

23 Mar 2025 (अपडेटेड: 23 Mar 2025, 11:28 AM)

follow google news

IPL Virat Dance With Shahrukh Khan: आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी किसी त्योहार से कम नहीं थी, लेकिन जब शाहरुख खान और विराट कोहली ने एक साथ स्टेज पर डांस किया, तो पूरा ईडन गार्डन्स स्टेडियम झूम उठा! यह सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि क्रिकेट और बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स का ऐतिहासिक मिलन था. इसके बाद विराट की टीम ने आईपीएल के ओपनिंग मैच में कोलकाता पर शानदार जीत दर्ज की और इस मैच में कोहली का बल्ला जमकर चला.

Read more!

कैसे हुआ ये धमाकेदार मोमेंट?

शाहरुख खान अपनी फिल्मों के आइकॉनिक गानों पर परफॉर्म कर रहे थे, तभी स्टेज पर अचानक विराट कोहली की एंट्री हुई. जैसे ही शाहरुख ने 'झूमे जो पठान' का सिग्नेचर स्टेप किया, विराट ने भी उनके साथ स्टेप मिलाया. बस फिर क्या था, स्टेडियम में बैठे हजारों फैंस दीवानों की तरह चीयर करने लगे.

शाहरुख ने विराट को डांस करने के लिए और उकसाया, और विराट ने 'छइयां छइयां' और 'बद्रिनाथ की दुल्हनिया' के गानों पर भी थिरकते हुए माहौल को और मस्ती भरा बना दिया.

फिल्म फेयर ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया डांस वीडियो...

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

जैसे ही इस पल के वीडियो सोशल मीडिया पर आए, वो देखते ही देखते वायरल हो गए। ट्विटर (अब X) और इंस्टाग्राम पर #ViratSRK #KingKohli और #ShahRukhKhan ट्रेंड करने लगे. फैंस इसे "IPL की बेस्ट ओपनिंग सेरेमनी" बता रहे हैं.

फैंस और सेलेब्स की प्रतिक्रिया

एक फैन ने लिखा: "अब कोई भी मैच हो, लेकिन IPL का सबसे बड़ा मोमेंट तो मिल चुका है."
एक यूजर बोला: "शाहरुख और विराट एक साथ: दो किंग्स, एक स्टेज, धमाका!"
क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है: "IPL के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया."

अब क्या खास रहेगा इस IPL में?

ओपनिंग सेरेमनी के बाद आईपीएल 2025 की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मुकाबले से हुई. लेकिन फैंस का ध्यान मैच से पहले हुए विराट और शाहरुख के इस जबरदस्त डांस पर ही टिका रहा.

IPL 2025 का सबसे बड़ा मोमेंट? 

बीती शाम IPL 2025 के नाम रही और कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में जमकर धूम देखने को मिली। यहां हुए आईपीएल के आगाज में विराट कोहली की टीम रॉयल चैंलजर्स बैंगलुरु ने शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर जीत से अपने सफर की शुरुआत की. 

दिशा पाटनी ने भी मचाई जमकर धूम

शाहरुख खान के साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने भी अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता. दिशा ने यहां स्टेज पर अपने धमाकेदार डांस से फैन्स का मनोरंजन किया. दिशा ने बंगाली भाषा के पॉपुलर गाने 'अरे पागल होये जाबो अमी' जैसे गानों पर धमाकेदार डांस कर लोगों को खुश कर दिया. इसके साथ ही यहां श्रेया घोषाल ने भी अपनी सुरीली आवाज से लोगों का दिल जीता.

    follow google newsfollow whatsapp