IPL 2025 का रोमांच चरम पर है. फैंस इसे भरपूर एंजॉय कर रहे हैं. अब तक 13 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है. इस समय अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दो मुकाबले जीतकर टॉप पर बनी हुई है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने भी अब तक 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड कायम रखा है. इस बीच, दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने आरसीबी पर तंज कसते हुए उसका मजाक उड़ाया है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
क्या कहा वायरल वीडियो में?
वायरल हो रहे इस वीडियो में वीरेंद्र सहवाग आरसीबी का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. सहवाग ने बेंगलुरु की टीम पर चुटकी लेते हुए कहा, आरसीबी जैसी ‘गरीब’ टीमों को भी कभी-कभार अंक तालिका में टॉप पर रहने का आनंद लेना चाहिए, क्योंकि उन्होंने अब तक आईपीएल का खिताब जीतने का स्वाद नहीं चखा.
"गरीबों को भी तो रहने दें"- सहवाग
दरअसल, वीरेंद्र सहवाग क्रिकबज के एक शो में पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, "गरीबों को भी तो रहने दें ('Gareebon ko bhi rehne de'), फोटो ले लेने दें थोड़ी देर. पता नहीं कितनी देर गरीब लोग ऊपर रहेंगे." एंकर ने जब उन्हें गरीब शब्द कहने पर टोका, तो उन्होंने कहा कि मैंने 'गरीब' उन टीमों के लिए कहा है, जिन्होंने कभी आईपीएल नहीं जीता है, क्योंकि पैसे से हर टीम अमीर है.
अब तक 4 टीमें नहीं जीत पाई हैं खिताब
वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा, "आपको क्या लगता है, मैं पैसे के बारे में बात कर रहा था? नहीं. वे सभी पैसे के मामले में अमीर हैं. फ्रेंचाइजी हर सीजन में 400-500 करोड़ कमा लेती हैं. मैं उस बारे में बात नहीं कर रहा हूं. जिन्होंने एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है, मैं उन्हें गरीब कह रहा हूं." आपको बता दें कि आईपीएल की मौजूदा टीमों में सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स ही ऐसी टीमें हैं, जो अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी हैं. इनमें लखनऊ सुपर जाएंट्स 2022 में आईपीएल का हिस्सा बनी थी.
ADVERTISEMENT