IPL 2025 का काउंटडाउन शुरू होते ही चर्चाएं तेज़ हो गई हैं कि कौन बनेगा चैंपियन? इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर रोहन गावस्कर ने अपनी दमदार भविष्यवाणी से सनसनी मचा दी है! उनका दावा है कि विराट कोहली की RCB इस बार ट्रॉफी उठाएगी. ये वही RCB है, जिसने 17 साल में कई बार प्लेऑफ़ खेला, लेकिन कभी फाइनल पार नहीं कर पाई. क्या 2025 में कहानी बदलेगी? बता दें कि रोहन गावस्कर क्रिकबज के साथ बातचीत कर रहे थे.
ADVERTISEMENT
बता दें कि आरसीबी ने अपेक्षाकृत नए खिलाड़ी रजत पाटीदार को टीम की कमान सौंपी है. वह फॉक डू प्लेसी की जगह लेंगे. उन्हें विराट कोहली की पसंद माना जाता है. बता दें कि 22 मार्च से आईपीएल का शुभारंभ होने जा रहा है और पहला मैच आरसीबी और नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा.
RCB के लिए ये साल खास क्यों हो सकता है?
- पिछले सीज़न में प्लेऑफ़ तक पहुँची, लेकिन एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से हार गई.
- कोहली, डुप्लेसिस, मैक्सवेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी पूरे दमखम में हैं.
- इस बार रणनीति और टीम संयोजन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
गावस्कर की टॉप 4 टीमों की लिस्ट
उन्होंने सिर्फ चैंपियन नहीं बताया, बल्कि TOP-4 में जगह बनाने वाली टीमों की भी भविष्यवाणी की है. रोहन गावस्कर ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों के नाम भी बता दिए हैं. इसमें बेंगलुरू, हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई शामिल हैं.
ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के दावेदार
- सबसे ज़्यादा रन (Orange Cap) : अभिषेक शर्मा (SRH)
- सबसे ज़्यादा विकेट (Purple Cap) : जसप्रीत बुमराह (MI)
MVP कौन बनेगा?
रोहन गावस्कर ने SRH के हेनरिक क्लासेन और ट्रैविस हेड को सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (MVP) का बड़ा दावेदार बताया है. क्या RCB का सपना इस बार सच होगा? या फिर एक और दिल तोड़ने वाली कहानी लिखी जाएगी? IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च को KKR vs RCB के मुकाबले से होगी. तब मिलेगी पहली झलक!
ADVERTISEMENT