युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा का तलाक: प्यार, शादी और 51 महीनों में टूटा रिश्ता! सेटलमेंट में Chahal को देने पड़े इतने करोड़?

Chahal-Dhanashree divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का शादी के 51 महीनों बाद तलाक हो गया है. अब दोनों पत‍ि-पत्नी नहीं रहे. चहल और धनश्री काफी लंबे समय से अलग रह रहे थे.

आखिरकार युजवेंद्र चहल और धनाश्री का तलाक हो गया.

आखिरकार युजवेंद्र चहल और धनाश्री का तलाक हो गया.

सुमित पांडेय

20 Mar 2025 (अपडेटेड: 20 Mar 2025, 05:32 PM)

follow google news

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma divorce: भारतीय स्प‍िनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का गुरुवार (20 अप्रैल) को आधिकारिक रूप से अलग हो गए. बांद्रा फैमिली कोर्ट में उन्हें तलाक दे दिया गया. चहल सबसे पहले कोर्ट पहुंचे, तब तक धनश्री वहां नहीं पहुंचीं. कुछ देर बाद सुबह 11 बजे धनश्री भी पहुंच गईं. दोनों मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुए और उन्हें तलाक दे दिया गया. वकील ने कहा, 'तलाक हो गया है, शादी टूट गई है. शादी के 51 महीने बाद दोनों का र‍िश्ता टूट गया.' 

Read more!

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अब आधिकारिक रूप से अलग हो चुके हैं. 51 महीनों तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद दोनों ने कानूनी रूप से तलाक ले लिया है. यह तलाक गुरुवार (20 अप्रैल) को बांद्रा फैमिली कोर्ट में पूरा हुआ.

कैसे हुआ चहल-धनश्री का तलाक?

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने आपसी सहमति से तलाक के लिए 5 फरवरी को याचिका दायर की थी. हालांकि, कोर्ट ने छह महीने की कूलिंग-ऑफ पीरियड हटाने से इनकार कर दिया. इसके बाद, दोनों ने हाई कोर्ट में अपील की और आखिरकार 20 अप्रैल को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई. 

क्या थी तलाक की वजह?

चहल और धनश्री के बीच बीते कुछ महीनों से मनमुटाव की खबरें सामने आ रही थीं. दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था और साथ की तस्वीरें भी हटा दी थीं. इससे पहले, 2022 में भी इनके रिश्ते में खटपट की खबरें आई थीं, जब धनश्री ने अपने नाम से 'चहल' सरनेम हटा लिया था. हालांकि, तब दोनों ने इसे अफवाह बताया था.

4.75 करोड़ एलिमनी देंगे चहल, कितनी है नेटवर्थ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस तलाक के तहत चहल को 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी देनी होगी. अब तक चहल 2.37 करोड़ रुपये दे चुके हैं और बाकी राशि जल्द ही चुकाएंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल की कुल संपत्ति लगभग 45 करोड़ रुपये आंकी गई है. उनकी यह संपत्ति बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल सैलरी और ब्रांड एंडोर्समेंट से आती है.

IPL 2025 की मेगा-नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा. अब तक उनकी नेटवर्थ में करीब 37 करोड़ रुपये कथित तौर पर आईपीएल के जरिए आए हैं. गुरुग्राम में आलीशान घर, ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई युजवेंद्र चहल क्रिकेट के अलावा विज्ञापनों के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं.

खबर से जुड़ा ये वीडियो देखिए...

कैसे शुरू हुई थी चहल-धनश्री की लव स्टोरी?

2020 में लॉकडाउन के दौरान चहल और धनश्री की वर्चुअली मुलाकात हुई थी. चहल ने धनश्री की ऑनलाइन डांस क्लास जॉइन की थी और वहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. महज ढाई महीने के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने सगाई कर ली और 22 दिसंबर 2020 को शादी कर ली थी.

धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर हैं. वह पहले एक डेंटिस्ट भी रह चुकी हैं लेकिन डांसिंग में रुचि के कारण उन्होंने इसे करियर बना लिया. धनश्री का यूट्यूब चैनल बेहद लोकप्रिय है और उनके इंस्टाग्राम पर 62 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

तलाक के बाद आगे क्या?

जहां चहल क्रिकेट में अपना फोकस बनाए रखना चाहेंगे, वहीं धनश्री अपनी कोरियोग्राफी और सोशल मीडिया करियर पर ध्यान देंगी. तलाक के बाद दोनों अपनी-अपनी राहों पर आगे बढ़ चुके हैं. चहल का नाम आरजे माहवश के साथ जोड़ा जा रहा है. चहल चैम्पियंस ट्रॉफी में आरजे माहवाश के साथ देखे गए थे.

ये भी पढ़ें:  11 साल वाला प्यार! दिल्ली कैपिटल्स के नए कैप्टन अक्षर पटेल की डायटिशियन वाइफ मेहा की स्टोरी है और खास

    follow google newsfollow whatsapp