कम पैसे में पूरी होगी शिरडी की यात्रा, एक दिन में ऐसे देख सकते हैं पूरी जगह

News Tak Desk

18 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 18 2024 1:33 PM)

शिरडी धाम में आज भी साईं बाबा की धूनी जलती रहती है. अगर कोई भक्त परेशानी में है तो बाबा की धूनी लगाने से उसके कष्ट दूर हो जाते हैं. इसीलिए साईं बाबा की धूनी को बहुत ही पवित्र माना गया है. शिरडी धाम से श्रद्धालु बाबा की धूनी को अपने साथ ले जाते हैं.

NewsTak
follow google news

शिरडी में साईं बाबा के दर्शन से ही दुख और परेशानियों में घिरे भक्तों के दुख दूर हो जाते हैं. यही वजह है कि शिरडी धाम में हर दिन लाखों श्रद्धालु बाबा की एक झलक  पाने के लिए खिंचे चले जाते हैं. बाबा भले ही आज सशरीर संसार में मौजूद नहीं हैं लेकिन शिरडी धाम में उनकी महिमा आज भी उतनी ही है. साईं बाबा ने अपना पूरा जीवन फकीर बनकर गुजारते हुए जन कल्याण में लगा दिया था. साईं बाबा के द्वारा किए गए चमत्‍कारों की कई कहानियां प्रचलित हैं. कहते हैं कि बाबा ने लोगों में कई रोगों को दूर किया, बल्कि भटके हुए को भी सही राह दिखाई.

शिरडी की पवित्र धूनी में है अद्भुत चमत्कार

शिरडी धाम में आज भी साईं बाबा की धूनी जलती रहती है. अगर कोई भक्त परेशानी में है तो बाबा की धूनी लगाने से उसके कष्ट दूर हो जाते हैं. इसीलिए साईं बाबा की धूनी को बहुत ही पवित्र माना गया है. शिरडी धाम से श्रद्धालु बाबा की धूनी को अपने साथ ले जाते हैं.

अगर आप भी शिरडी जाने की सोच रहे हैं, वो भी सिर्फ एक दिन के लिए तो यहां हम आपको एक प्लान बताने जा रहे हैं. इस प्लान को फॉलो करेंगे, तो शिरडी की यात्रा बहुत कम पैसों में पूरी हो जाएगी.

जरूर देखें सबका मालिक एक शो

यहां आपको सबका मालिक एक और द्वारका माई का शो देखने को मिलेगा. यह शो पूरी तरह से साईं बाबा के जीवन को समर्पित है. बता दें, भारत के सबसे मशहूर मंदिरों के दर्शन आपको यहां एक छत के नीचे हो जाएंगे.

लंका दहन शो

यहां आप फैमिली के साथ कुर्सियों पर बैठकर 5डी का रियल अनुभव ले सकते हैं. हर सीन को देखकर ऐसा लगेगा जैसा आप खुद हनुमानजी के साथ लंका दहन कर रहे हैं.

इसके अलावा यहां आने वाले भक्त आसपास मौजूद बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन की भी सैर कर सकते हैं.

भंडारदरा

भंडारदरा सह्याद्रि पर्वत पर नासिक से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इस हिल स्टेशन पर कई जल प्रपात भी है.

मलशेज घाट

मलशेज घाट, पुणे में लगभग 700 मीटर ऊंचाई पर बसा हिल स्टेशन है. वैसे तो मलशेज घाट इतना ज्यादा सदाबहार है कि आप साल के बारहों महीने यहां आकर अपना दिन यादगार बना सकते हैं. लेकिन बरसात के मौसम में आने पर आप यहां की खूबसूरती के कायल हो जाएंगे.

सापूतारा

यह शिर्डी से करीब 3 घंटे 30 मिनट की दूरी पर स्थित है. यह एक बेहद ही खूबसूरत जगह है. इस हिल स्टेशन से आप सनसेट और सन राइज के बेहद अद्भुत नजारा देख सकते हैं

    follow google newsfollow whatsapp