Aadhaar Card Validity: क्या आधार कार्ड की भी होती है एक्सपायरी डेट? UIDAI ने दिया ऐसा जवाब

Aadhaar Card Expiry: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के मुताबिक, आधार कार्ड की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती. यह जीवनभर मान्य रहता है और इसे दोबारा बनवाने की जरूरत नहीं पड़ती. हालांकि, कुछ मामलों में इसे अपडेट कराना जरूरी हो सकता है.

क्या आधार की एक्सपायरी भी होती है, आधार ने दिया ये जवाब.

क्या आधार की एक्सपायरी भी होती है, आधार ने दिया ये जवाब.

सुमित पांडेय

25 Mar 2025 (अपडेटेड: 25 Mar 2025, 12:11 PM)

follow google news

आधार कार्ड आज हर भारतीय नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज बन चुका है. बैंकिंग, मोबाइल सिम, सरकारी योजनाओं और इनकम टैक्स फाइलिंग जैसे कई महत्वपूर्ण कामों के लिए इसकी जरूरत होती है. लेकिन क्या आधार कार्ड की कोई एक्सपायरी डेट होती है? क्या इसे कुछ सालों के बाद दोबारा बनवाना पड़ता है? इस सवाल को लेकर लोगों के मन में अक्सर संशय रहता है और तमाम लोग इससे जुड़े सवाल पूछते रहते हैं. इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं...

Read more!

क्या आधार कार्ड की कोई वैधता सीमा होती है?

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के मुताबिक, आधार कार्ड की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती. यह जीवनभर मान्य रहता है और इसे दोबारा बनवाने की जरूरत नहीं पड़ती. हालांकि, कुछ मामलों में इसे अपडेट कराना जरूरी हो सकता है.

बच्चों के आधार कार्ड को क्यों कराना पड़ता है अपडेट?

अगर आपका बच्चा 5 साल से कम उम्र का है और आपने उसके लिए आधार कार्ड बनवाया है, तो ध्यान दें कि UIDAI के नियमों के मुताबिक, बच्चों के आधार कार्ड को दो बार अपडेट कराना अनिवार्य होता है.

पहली बार: जब बच्चा 5 साल का हो जाए.
दूसरी बार: जब बच्चा 15 साल का हो जाए.

अगर इन दोनों अवसरों पर आधार अपडेट नहीं कराया गया, तो वह अस्थायी रूप से अमान्य (इनवैलिड) हो सकता है.

बच्चों के आधार अपडेट में क्या होता है?

बच्चों के आधार अपडेट में उनकी नई बायोमेट्रिक डिटेल्स- फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और फोटो को दोबारा लिया जाता है, ताकि उनकी पहचान स्पष्ट बनी रहे. खास बात यह है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह फ्री होती है, यानी 5 और 15 साल की उम्र में आधार अपडेट कराने पर किसी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ता.

क्या 10 साल बाद आधार अपडेट कराना जरूरी है?

अगर आपने 10 साल से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है, तो भी यह अमान्य नहीं होगा. UIDAI ने स्पष्ट किया है कि आधार कार्ड जीवनभर वैध रहता है. हालांकि, सरकार समय-समय पर इसे अपडेट कराने की सलाह देती है, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके.

वयस्कों के लिए आधार अपडेट की प्रोसेस और शुल्क

वयस्कों को अपने आधार में नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर या बायोमेट्रिक्स अपडेट कराने के लिए मामूली शुल्क देना होता है। यह प्रक्रिया आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) पर पूरी की जा सकती है. आधार कार्ड की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती और यह लाइफटाइम वैध रहता है. हालांकि, बच्चों के आधार कार्ड को कुछ निश्चित उम्र में अपडेट कराना जरूरी होता है. वहीं, वयस्कों को भी समय-समय पर आधार डिटेल्स को अपडेट कराना चाहिए, ताकि किसी भी सरकारी या वित्तीय कार्य में रुकावट न आए.

    follow google newsfollow whatsapp