Ayushman Bharat Scheme: केंद्र की मोदी सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्थकेयर में बड़ा बदलाव किया है. अब 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. पहले इस योजना का लाभ सिर्फ सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मिलता था, लेकिन अब यह सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध है, चाहे उनकी आय कुछ भी हो.
ADVERTISEMENT
क्या है योजना और किसे मिलेगा लाभ?
इस योजना के तहत 70+ आयु वर्ग के सभी बुजुर्गों को वार्षिक 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा. सरकार ने इसे आयुष्मान वय वंदना कार्ड से जोड़ा है, जिससे बुजुर्गों को अस्पताल में इलाज के लिए किसी आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े.
पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
- योजना के तहत कोई आयु सीमा नहीं, बस 70 साल से ज्यादा उम्र होनी चाहिए.
- आधार कार्ड और पते का प्रमाण देकर नजदीकी सूचीबद्ध अस्पताल में पंजीकरण कर सकते हैं.
- ऑनलाइन आवेदन के लिए आयुष्मान भारत पोर्टल या जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाएं.
- एक बार आयुष्मान कार्ड बनने के बाद, पैनल वाले सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज ले सकते हैं.
किन बीमारियों का इलाज होगा?
इस योजना के तहत दिल, किडनी, कैंसर, डायबिटीज, ब्रेन स्ट्रोक, घुटना बदलवाने जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज भी कवर किया गया है. बुजुर्गों को अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस और पेपरलेस इलाज मिलेगा. इसके साथ ही हार्ट सर्जरी, कैंसर, डायलिसिस, घुटना बदलने का ऑपरेशन, आईसीयू के खर्च जैसी 1,300 से अधिक गंभीर बीमारियों का इलाज शामिल है.
पहले से किसी योजना में हैं तो क्या करें?
अगर कोई वरिष्ठ नागरिक पहले से CGHS (केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना), ECHS (पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना), या CAPF (अर्धसैनिक बलों की हेल्थ स्कीम) का लाभ ले रहा है, तो वह या तो मौजूदा योजना जारी रख सकता है या आयुष्मान योजना चुन सकता है.
सरकार की बड़ी पहल, 25 लाख बुजुर्गों ने कराया रजिस्ट्रेशन
PIB की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 25 लाख वरिष्ठ नागरिक इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. सरकार का लक्ष्य है कि देश के हर बुजुर्ग तक यह सुविधा पहुंचे, जिससे कोई भी इलाज से वंचित न रहे.
कैसे बनवाएं अपना आयुष्मान कार्ड?
1️⃣ नजदीकी सूचीबद्ध अस्पताल या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाएं.
2️⃣ आधार कार्ड और उम्र प्रमाणपत्र साथ ले जाएं.
3️⃣ आवेदन के बाद तुरंत आयुष्मान कार्ड जारी होगा.
4️⃣ इसके बाद देशभर में किसी भी सरकारी या पैनल अस्पताल में मुफ्त इलाज करा सकते हैं.
क्या है नई सुविधा?
🔹 5 लाख तक का निःशुल्क स्वास्थ्य कवर – अब 70+ उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को हर साल यह सुविधा मिलेगी.
🔹 सभी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में इलाज संभव – देशभर में हजारों अस्पतालों में कैशलेस ट्रीटमेंट मिलेगा.
🔹 प्री-रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं – अस्पताल में जाकर तुरंत आयुष्मान कार्ड बनवाकर लाभ लिया जा सकता है.
🔹 पहले से किसी योजना से जुड़े बुजुर्गों को विकल्प – जो पहले से CGHS, ECHS या CAPF योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, वे अपनी मौजूदा योजना जारी रख सकते हैं या इस योजना का चयन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT