Ayushman Bharat Scheme: दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की साझेदारी से अब राजधानी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) लागू होने जा रही है. इस योजना के तहत गरीबों, 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों, आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. इस स्टोरी में हम आपको देंगे पूरी जानकारी, जिससे आप इस स्कीम का पूरा फायदा उठा सकें...
ADVERTISEMENT
लेकिन सवाल उठता है:
कौन-कौन इस योजना का लाभ उठा सकता है?
कैसे मिलेगा आयुष्मान कार्ड?
दिल्ली में इसे कब और कैसे लागू किया जाएगा?
दिल्ली में कैसे मिलेगा 10 लाख रुपये तक का इलाज?
आयुष्मान भारत योजना पूरे देश में पहले से लागू है, लेकिन दिल्ली में इसे अब तक लागू नहीं किया गया था. अब 18 मार्च 2025 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) और दिल्ली सरकार के बीच समझौते के बाद यह योजना दिल्ली में भी शुरू हो जाएगी.
किसे मिलेगा इस योजना का लाभ?
दिल्ली में इस योजना के तहत करीब 6.5 लाख गरीब परिवारों को फायदा मिलेगा. योजना का आधार 2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना होगा, यानी उन्हीं परिवारों को शामिल किया जाएगा, जो इस जनगणना के अनुसार गरीबी रेखा के नीचे (BPL) आते हैं. इसके अलावा, 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों, आशा वर्कर्स और आंगनबाड़ी वर्कर्स को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.
दिल्ली में क्या अलग होगा?
देश के अन्य राज्यों में आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलता है, लेकिन दिल्ली सरकार ने इसमें अतिरिक्त 5 लाख रुपये जोड़कर इसे 10 लाख रुपये तक कर दिया है. यानी दिल्ली के गरीबों को देश के अन्य राज्यों की तुलना में दोगुना फायदा मिलेगा.
इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों पर निर्भरता खत्म!
अब गरीबों को सरकारी अस्पतालों की लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा. निजी अस्पतालों में भी वे इस योजना के तहत मुफ्त इलाज करा सकेंगे. इससे दिल्ली के मेडिकल सिस्टम पर दबाव कम होगा और इलाज की सुविधा बेहतर होगी.
कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड?
अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं, तो आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड बनवाना अनिवार्य है. इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmjay.gov.in) पर जाएं.
- Am I Eligible’ सेक्शन में अपना मोबाइल नंबर डालकर चेक करें कि आप इस योजना के पात्र हैं या नहीं.
- अगर आप पात्र हैं, तो CSC सेंटर (कॉमन सर्विस सेंटर) या नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं.
- आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य ज़रूरी डॉक्यूमेंट लेकर जाएं.
स्कीम से होने वाले बड़े फायदे:
- गरीब और ज़रूरतमंदों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.
- सरकारी अस्पतालों की लंबी वेटिंग लिस्ट से छुटकारा.
- बड़े निजी अस्पतालों में भी इलाज कराने की सुविधा.
- 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को स्पेशल बेनिफिट.
- दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार.
यूटिलिटी से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT