Ghibli इमेज बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप, गलती से हो गई चूक तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Ghibli इमेज बनाने की जल्दबाजी का फायदा स्कैमर उठा सकते हैं. ये फेक AI वेबसाइट तैयार कर Ghibli इमेज बनाने का दावा कर सकते हैं.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

बृजेश उपाध्याय

01 Apr 2025 (अपडेटेड: 01 Apr 2025, 07:01 PM)

follow google news

Ghibli इमेज बनाने का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ा है. हर कोई अपने फोन या सोशल मीडिया पर खूबसूरत यादों को Ghibli इमेज में कनवर्ट करके तेजी से शेयर कर रहा है. ये ट्रेंड इतना तेज बढ़ा है कि Ghibli इमेज बनाने वाले AI टूल्स भी कई बार थक हार जा रहे हैं. बोले तो...इमेज क्रिएट करके का कमांड देने के बाद वे गोल-गोल घूमकर लंबी प्रोसेसिंग करने लग जा रहे हैं. इधर इस होड़ को देखकर स्कैमर भी इसमें एंट्री मार रहे हैं. 

Read more!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Ghibli इमेज बनाने की जल्दबाजी का फायदा स्कैमर उठा सकते हैं. ये फेक AI वेबसाइट तैयार कर Ghibli इमेज बनाने का दावा कर सकते हैं. साथ आपकी डिटेल्स उड़ाकर बड़ा चूना लगा सकते हैं. ऐसे में Ghibli इमेज बनाते समय हड़बड़ी की बजाय सावधानी बरतनी होगी. 

फेस डिटेल्स भी तेजी से हो रही लीक 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लोग अपने फेस डिटेल्स बिना ये सोचे-समझे धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं जिन्होंने अपने यूपीआई और नेट बैंकिंग एप पर फेस लॉक-अनलॉक का एक्सेस दिया हुआ है. एक्सपर्ट्स की मानें तो ये भी भारी पड़ सकता है. 

इन तरीकों से बनाए Ghibli Image 

AI-जनरेटेड Ghibli-Style इमेज को घिबलीफिकेशन भी कहा जा रहा है. लोग अपनी तस्वीरों को Studio Ghibli स्टाइल में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. ChatGPT (OpenAI) ने इमेज जनरेशन फीचर के जरिए यूजर्स को Studio Ghibli थीम में तस्वीरें बदलने की सुविधा तो दे दी है पर उसने इसपर लिमिट भी लगा दी हैं. पहले जहां ChatGPT आसानी से AI इमेज दे रहा था वहीं Ghibli Image बनाने की होड़ ने इसपर लगभग पाबंदियां लगा दी हैं. 

गौरतलब है कि OpenAI द्वारा ChatGPT Plus, Pro और Team यूजर्स के लिए इमेज जनरेशन फीचर लॉन्च करने के बाद सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड शुरू हो गया. इसमें लोग अपनी असली तस्वीरों को जापान के प्रसिद्ध Studio Ghibli की एनीमेशन स्टाइल में बदलने लगे. 

ChatGPT या Grok से Ghibli-Style इमेज के लिए ये स्टेप फॉलो करें

  • ChatGPT की वेबसाइट या ऐप खोलें.
  • सोशल मीडिया X पर Grok को क्लिक करें.
  • '+' साइन पर क्लिक करके अपनी इमेज अपलोड करें.
  • टेक्स्ट में लिखें: 'Ghiblify this image' या 'इस इमेज को Studio Ghibli थीम में बदलो'
  • इसके बाद आपको आपकी Ghibli-Style इमेज मिल जाएगी. 

दूसरे AI टूल्स से ऐसे बनाएं Ghibli-Style इमेज

  • deep dream generator से फ्री में Ghibli इमेज बना सकते हैं. 
  • Prisma एप के जरिए आप ऐसी इमेज बना सकते हैं. 
  • LunaPic से भी Ghibli-Style इमेज पा सकते हैं. 
  • PhotoFunia भी ऐसी सुविधा फ्री में देता है. 
  • BeFunky में ऐसी सुविधा पा सकते हैं. 
  • leonardo.ai पर भी जा सकते हैं. 
  • DALL·E 3 ओपन AI भी आपके काम आ सकता है. 

क्या है ये Ghibli इमेज, जिबली या घिबली कौन सा उच्चारण है सही? 

अब सवाल ये है कि Ghibli इमेज क्या है. इसका सटीक उच्चारण जिबली या घिबली? Ghibli की शुरुआत जापान की एक मशहूर एनीमेशन कंपनी से हुई है. इस कंपनी को हयाओ मियाजाकी ने तैयार किया था. ये जापानी एनीमेशन स्टूडियो, "स्पिरिटेड अवे", "माई नेबर टोटोरो" और "प्रिंसेस मोनोनोके" जैसी फिल्मों के लिए दुनिया भर में लोकप्रिय है. 

TOI में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक  Ghibli एक इटैलियन शब्द है. इसका उच्चारण 'घ' से था. इसका अर्थ है सहारा रेगिस्तान से आने वाली गर्म हवा, जो एनीमेशन उद्योग में नई, ताजा हवाएं लाने के स्टूडियो के इरादे को दर्शाती है. मियाज़ाकी को विमानन से गहरा लगाव है. उन्होंने विशेष रूप से इतालवी कैप्रोनी सीए.309 घिबली विमान के नाम पर अपने स्टूडियो का नाम रखा. जब इस इतालवी शब्द को जापानी में अपनाया गया, तो जापानी भाषा में ध्वनि संबंधी बाधाओं के कारण उच्चारण बदल गया और ये घिबली की जगह जिबली हो गया. 

यह भी पढ़ें: 

1 अप्रैल से प्राइवेट और सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा सरकार का बड़ा तोहफा, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी
 

    follow google newsfollow whatsapp