Ayushman Health Card: आयुष्मान कार्ड नहीं बना? फिर भी ऐसे पा सकते हैं 5 लाख तक का मुफ्त इलाज!

Ayushman Bharat Scheme: अगर आप भी इस दिक्कत का सामना कर रहे हैं, तो चिंता न करें! बिना आयुष्मान कार्ड के भी इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि बिना आयुष्मान कार्ड के कैसे 5 लाख रुपये तक की योजना का लाभ उठा सकते हैं...

आयुष्मान भारत योजना में अगर कार्ड नहीं बना है तो कैसे पाएं इलाज.

आयुष्मान भारत योजना में अगर कार्ड नहीं बना है तो कैसे पाएं इलाज.

सुमित पांडेय

19 Mar 2025 (अपडेटेड: 19 Mar 2025, 03:15 PM)

follow google news

Ayushman Bharat Yojna: गाजियाबाद के रहने वाले रामलाल शर्मा (52) को जब अचानक सीने में दर्द हुआ, तो उनके परिवार ने तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन वहां पहुंचकर पता चला कि उनका आयुष्मान कार्ड अब तक नहीं बना था, जबकि उनका नाम योजना की सूची में था. परिवार घबरा गया, लेकिन अस्पताल में मौजूद आयुष्मान मित्र ने उन्हें बिना कार्ड के भी इलाज का तरीका बताया.

Read more!

अगर आप भी इस दिक्कत का सामना कर रहे हैं, तो चिंता न करें! बिना आयुष्मान कार्ड के भी इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि बिना आयुष्मान कार्ड के कैसे 5 लाख रुपये तक की योजना का लाभ उठा सकते हैं...

अगर आयुष्मान कार्ड नहीं बना तो क्या करें?

अगर आपका नाम आयुष्मान भारत योजना की सूची में शामिल है, लेकिन कार्ड नहीं बना, तो भी आप सरकारी या सूचीबद्ध अस्पताल में जाकर इलाज करवा सकते हैं. इसके लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें...

1. अस्पताल में जाकर e-KYC कराएं

किसी भी सरकारी या आयुष्मान सूचीबद्ध निजी अस्पताल में जाएं. अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड साथ लेकर जाएं. अस्पताल में ही आपकी e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी) प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके बाद आप बिना आयुष्मान कार्ड के भी मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं.

2. हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, आयुष्मान भारत हेल्पलाइन नंबर 14555 या टोल-फ्री नंबर 1800-111-565 पर कॉल करें. अपनी समस्या बताएं और हेल्पडेस्क से समाधान पाएं. हेल्पलाइन से आपको नजदीकी सूचीबद्ध अस्पताल या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) का पता मिल जाएगा, जहां आपका e-KYC तुरंत हो सकता है.

3. नजदीकी CSC सेंटर पर जाएं

अपने दस्तावेजों के साथ कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर e-KYC प्रक्रिया पूरी करें. e-KYC के बाद आपका डिजिटल आयुष्मान कार्ड तुरंत जारी किया जा सकता है.

जरूरी दस्तावेज जो साथ ले जाएं

अगर आपको बिना आयुष्मान कार्ड के इलाज करवाना है, तो नीचे दिए गए दस्तावेजों को साथ लेकर जाएं:

✅ पहचान प्रमाण (Identity Proof):

- आधार कार्ड

- मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)

- राशन कार्ड

✅ पात्रता प्रमाण (Eligibility Proof):

- गरीबी रेखा से नीचे (BPL) कार्ड

- मनरेगा जॉब कार्ड

✅ निवास प्रमाण (Address Proof):

- राशन कार्ड

- आधार कार्ड

- बिजली या पानी का बिल

✅ बैंक डिटेल्स:

- बैंक पासबुक की कॉपी

- बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड

रामलाल शर्मा को कैसे मिला इलाज?

जब रामलाल को अस्पताल में भर्ती किया गया, तो वहां मौजूद आयुष्मान मित्र ने उनका आधार कार्ड स्कैन करके तुरंत e-KYC पूरा किया. कुछ ही मिनटों में उनका नाम लाभार्थियों की सूची में वेरीफाई हो गया और बिना कार्ड के भी उन्हें मुफ्त इलाज मिल गया. अगर आपके साथ भी ऐसी स्थिति आती है, तो आप भी इन्हीं तरीकों से योजना का लाभ उठा सकते हैं. बिना कार्ड के भी इलाज संभव, घबराने की जरूरत नहीं!

अगर आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप योजना का लाभ नहीं उठा सकते...

✅ e-KYC कराएं और तुरंत इलाज पाएं!
✅ क्या आपके पास ये जरूरी दस्तावेज हैं?
✅ CSC सेंटर से डिजिटल कार्ड तुरंत बनवाएं!

👉 अगर आपका नाम PM-JAY लाभार्थियों की सूची में है, तो किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में जाकर आधार कार्ड दिखाएं और e-KYC कराएं.
👉 अगर आपका नाम सूची में नहीं है, लेकिन आप पात्र हैं, तो कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर e-KYC करवाकर कार्ड बनवाएं.
👉 किसी भी आयुष्मान मित्र या अस्पताल हेल्पडेस्क से संपर्क कर समाधान पाएं.

    follow google newsfollow whatsapp