PF Balance Check: अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपके सैलरी से हर महीने पीएफ (Provident Fund) कटता है, तो यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके खाते में कितनी रकम जमा हो चुकी है. रिटायरमेंट की प्लानिंग हो या किसी आपातकालीन स्थिति के लिए जब पैसे निकालने की जरूरत पड़े तो उस वक्त आपके पास पीएफ बैलेंस की जानकारी बहुत ही जरूरी हो जाती है. लेकिन कई बार हमें लगता है कि ये प्रक्रिया बहुत ही जटिल होगी , पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. EPFO ने कुछ ऐसी सेवाएं बना रखी है जहां आप चंद मिनटों में घर बैठे आराम से ये सब कर सकते है वो भी बिना किसी मशक्कत के. आपके पास कोई भी फोन हो आप तुरंत ही बैलेंस जान सकते हैं. तो आइए जानते हैं कैसे करें अपना पीएफ बैलेंस चेक और क्या है इसके आसान स्टेप्स.....
ADVERTISEMENT
पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए क्या-क्या चाहिए?
पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए हमें कुछ जरूरी चीजों की उपलब्धता को सुनिश्चित कर लेना चाहिए:
- यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN): यह एक 12-अंक का नंबर है जो हर कर्मचारी को EPFO द्वारा दिया जाता है. यह आपके सभी पीएफ अकाउंट्स को एक साथ जोड़ता है.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर: आपका मोबाइल नंबर UAN से लिंक होना चाहिए.
- KYC अपडेटेड: आपका आधार, पैन, और बैंक खाता UAN से लिंक होना चाहिए.
- इंटरनेट कनेक्शन: ऑनलाइन तरीकों के लिए यह जरूरी है.
ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट पर पाना है 3 करोड़ से ज्यादा तो VPF में पैसा लगाए, इनकम टैक्स भी बचेगा!
इन 5 तरीकों से तुरंत जानें अपना पीएफ बैलेंस
1. UMANG ऐप
UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) ऐप के जरिए आप पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए:
- ऐप डाउनलोड करें: प्लेस्टोर या ऐप स्टोर से UMANG ऐप डाउनलोड करें.
- रजिस्टर करें: वहां अपनी जरूरी डिटेल भरकर मोबाईल नंबर को OTP के जरिए वेरिफाई करें.
- EPFO सर्विस सेलेक्ट करें: ऐप में "All Services" ऑप्शन पर जाएं और "EPFO" सर्च कर उसे सेलेक्ट करें.
- View Passbook ऑप्शन चुनें: EPFO सर्विसेज में "View Passbook" ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब लॉगिन करें: अपना UAN और पासवर्ड डालें. अगर पासवर्ड नहीं पता, तो "Forgot Password" ऑप्शन का इस्तेमाल करें.
- बैलेंस चेक करें: अपनी वर्तमान कंपनी का नाम चुनें. आपकी पासबुक स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसमें आपका पीएफ बैलेंस और ट्रांज़ैक्शन डिटेल्स होंगे.
2. मिस्ड कॉल से चेक करें
इस तरीके से भी अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें. मिस्ड कॉल देने के बाद आपके फोन पर एक मैसेज आएगा जिसमें पीएफ बैलेंस और आखिरी ट्रांजेक्शन की डिटेल रहेगी.
3. मैसेज से ऐसे करें चेक
अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है, तो भी आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एक SMS भेजें. मैसेज में "EPFOHO UAN" लिखें और भेज दें. मैसेज भेजने के बाद कुछ ही मिनटों में आपके पास SMS के जरिए पीएफ बैलेंस और आखिरी ट्रांजेक्शन की डिटेल मिल जाएगी.
4. EPFO पोर्टल से करें चेक
EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपने पीएफ बैलेंस को आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए
- ऑफिशियल साइट पर जाएं: EPFO की ऑफिशियल पोर्टल (https://www.epfindia.gov.in)पर जाएं.
- "For Employees" सेक्शन चुनें: होमपेज पर "Our Services" टैब के अंतर्गत "For Employees" पर क्लिक करें.
- "Member Passbook" पर क्लिक करें: "Services" सेक्शन में "Member Passbook" ऑप्शन चुनें.
- लॉगिन करें: आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा. यहाँ अपना UAN, पासवर्ड, और कैप्चा कोड डालकर "Sign In" करें.
- OTP वेरिफिकेशन: आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक 6-अंकीय OTP आएगा. इसे डालकर "Verify" करें.
- पासबुक देखें: लॉगिन करने के बाद, अपने मेंबर आईडी (Member ID) को चुनें. अगर आपके पास एक से ज्यादा पीएफ अकाउंट्स हैं, तो सभी दिखाई देंगे. जिस अकाउंट का बैलेंस चेक करना है, उसे चुनें और "View Passbook" पर क्लिक करें.
- बैलेंस चेक करें: आपकी स्क्रीन पर पीएफ पासबुक खुलेगी, जिसमें कर्मचारी और नियोक्ता का योगदान, ब्याज, और कुल बैलेंस दिखाई देगा.
5. UMANG वेबसाइट से भी कर सकते है चेक
अगर आप UMANG ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते, तो UMANG वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए:
- ऑफिशियल साइट पर जाएं: UMANG वेबसाइट (https://web.umang.gov.in) पर जाएं.
- EPFO सर्विस सर्च करें: "EPFO" सर्च करें और "View Passbook" ऑप्शन चुनें.
- लॉगिन करें: अपना UAN और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- बैलेंस चेक करें: अपनी पासबुक में पीएफ बैलेंस और ट्रांज़ैक्शन डिटेल्स देखें.
आपकी जानकारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण लिंक:
EPFO: https://www.epfindia.gov.in
EPFO Passbook: https://passbook.epfindia.gov.in
UMANG: https://web.umang.gov.in
ये खबर भी पढ़ें: इन 7 टिप्स से मजबूत करें अपना क्रेडिट स्कोर, बैंक वाले हाथ में पैसे लेकर दौड़ेंगे आपके पीछे
ADVERTISEMENT